• झाड़ू को हमेशा सबकी निगाहों से छुपाकर रखें। उसपर किसी बाहरी की नजर बिल्कुल नहीं पड़नी चाहिए। ध्यान रखिए कि गोपनीयता समृद्धि की कुंजी है। प्राचीन वास्तु ग्रंथों में तो यहां तक कहा गया है, कि जैसे मनुष्य अपना कोष यानी संचित धन छुपाकर रखता है। बिल्कुल वैसे ही झाड़ू भी प्रयोग करने के बाद छुपाकर रखनी चाहिए।
  • झाड़ू से भले ही गंदगी साफ करते हैं। लेकिन इसका हमेशा सम्मान होना चाहिए। झाड़ू में कभी पैर से स्पर्श न हो, इस बात का सदा ध्यान रखना चाहिए। झाड़ू आपके घर में स्वयं माता लक्ष्मी का प्रतीक चिन्ह है। इसलिए झाड़ू को पैर से कभी स्पर्श न करें और गलती से ऐसा हो जाए तो माता लक्ष्मी का ध्यान करके तुरंत उनसे क्षमा प्रार्थना करें।[irp posts=”6500″ name=”ऐसा किया तो पैसों से भरा रहेगा पर्स”]शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here