प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें।
जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी।
मंत्र परिचय की शृंखला में आज जानेंगे भगवान श्रीविष्णु के एक प्रभावी मंत्र श्रीविष्णुपंजर स्तोत्रम् के बारे में.
जीवन में बहुत सी ऐसी घटनाएं घटित होती हैं जिनको याद करके आप व्यथित हो जाते हैं. आपका आत्मबल गिर जाता है. कई घटनाएं या कई निर्णय आपके ऐसे रहे होंगे जो आपको भयभीत करते हैं. कई बार ऐसी बाधाएं भी होती हैं जिसे हम किसी को बता भी नहीं पाते बस अंदर से घुटते रहते हैं.
इस तरह आपका आत्मबल कमजोर होता है. भगवान श्रीविष्णु को संसार के पालनकर्ता का भार है. आत्मबल से हीन होने पर आपको भगवान विष्णु की शरण लेनी चाहिए.
श्रीविष्णुपंजर स्तोत्रम आपको कवच जैसी सुरक्षा प्रदान करता है. इसके नियमित पाठ से आपमें आत्मबल का संचार होगा और उस परेशानी का सामना करने की क्षमता आएगी. यदि बार-बार आपके निर्णय गलत हो जाते हैं तो उस स्थिति में भी इस स्तोत्रम् का पाठ लाभकारी होता है.
जो लोग निरपराध हैं फिर भी राजदंड का भय (जेल जाने का भय) हो, शत्रु का भय हो या किसी बुरी शक्ति द्वारा पीड़ित हो जाने का भय हो उनके लिए भी बहुत कारगर है श्री विष्णु का यह कवच.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.