प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें.
जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी। इस लाइऩ के नीचे फेसबुकपेज का लिंक है. इसे लाइक कर लें ताकि आपको पोस्ट मिलती रहे.
[sc:fb]
एक चोर ने राजा के महल में चोरी की. सिपाही उसके पदचिह्नों का पीछा करते नगर से बाहर एक गांव तक आ गए. चोर के पदचिह्न देखते वे गाँव में वहां तक पहुंचे जहां एक संत सत्संग कर रहे थे.
सिपाहियों को संदेह हुआ चोर इसी सत्संग में छुपकर बैठा होगा. सिपाही सत्संग खत्म होने इंतजार करने लगे. संत कह रहे थे- जो मनुष्य सच्चे हृदय से भगवान की शरण चला जाता है, भगवान उसके सम्पूर्ण पापों को माफ कर देते हैं.
गीता में भगवान ने कहा हैः सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज। अहं त्वा सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुचः।।
सम्पूर्ण धर्मों को अर्थात सम्पूर्ण कर्तव्यकर्मों को मुझमें त्यागकर तू केवल एक मुझ सर्वशक्तिमान सर्वाधार परमेश्वर की ही शरण में आ जा. मैं तुझे सम्पूर्ण पापों से मुक्त कर दूँगा, तू शोक मत कर.
वाल्मीकि रामायण में आता है- सकृदेव प्रपन्नाय तवास्मीति च याचते। अभयं सर्वभूतेभ्यो ददाम्येतद् व्रतं मम।।
अर्थात जो एक बार भी मेरी शरण में आकर कह दे कि मैं तुम्हारा हूं, मेरी रक्षा करो उसे मैं सम्पूर्ण अभय देता हूँ.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.