अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करेंप्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
मेषः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. चंद्रमा के गोचर राशि में स्थित होने के कारण पूरे सप्ताह आपके बहुत सारे कार्य सफल होंगे. आप इस सप्ताह बहुत व्यस्त रहेंगे. कई नए कार्य आरंभ करने के लिए हाथ डालेंगे और शुरू कर भी लेंगे. सप्ताह के मध्य में जमीन-जायदाद की खरीद-ब्रिकी की दिशा में लाभ होगा. स्वजनों का पूरा सहयोग मिलेगा. घर परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा. कोर्ट यदि कार्यों में इस सप्ताह आपको लाभ हो सकता है. आपको कई नए मित्र मिलेंगे जिनके साथ आपको लाभ होगा. बुधवार शाम से लेकर पूरे गुरूवार तक विशेष लाभदायक है. कोई अच्छी सूचना मिल सकती है जिससे मन प्रसन्न होगा. व्यापारियों के लिए सुझाव है कि अगर कुछ विशेष करने की तैयारी है तो इस अवधि में करें तो ज्यादा लाभ होगा. शनिवार को किसी कारण से कोई चिंता रहेगी लेकिन यह चिंता रविवार दोपहर तक समाप्त भी हो जाएगी. विद्यार्थियों के लिए भी कोई अच्छी खबर मिलने वाली है. सप्ताह के मध्य के बाद परिवार के प्रति आपकी उदासीनता ज्यादा बढ़ सकती है. मन चंचल रहेगा. व्यसन की ओर झुकाव न करें बड़ा कलह हो सकता है. क्रोध के कारण आपके दांपत्य जीवन में संकट आ सकता है. प्रेम संबंधों के लिए भी समय अच्छा नहीं है. साथी से बिछोह हो सकता है. पेट की परेशानी, सरदर्द त्वचा और आंख की परेशानी हो सकती है. खान-पान पर ज्यादा ध्यान रखना है. हनुमत आराधना करें.
वृषः
यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले फल वाला रहेगा. सूर्य और मंगल दोनों राशि परिवर्तन कर रहे हैं. इस कारण आपके कई कार्य बहुत तेजी से आगे बढेंगे तो कुछ कार्यों में अचानक व्यवधान पड़ने लगेगा. धैर्य के साथ कार्य जारी रखें क्योंकि यह बाधा क्षणिक है. सप्ताह के मध्य धन का आगमन और मान- प्रतिष्ठा लेकर आएगा. सप्ताह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों की नौकरी में सुखद बदलाव हो सकता है. राजनीतिज्ञों के लिए भी समय अच्छा है लेकिन अतिमहत्वाकांक्षा के कारण उन्हें किसी प्रकार का भय भी सताएगा. व्यापार के लिए भी समय ठीक-ठाक है. सप्ताह के अंत में व्यापारिक यात्रा हो सकती है. संतान पक्ष से कोई अच्छी खबर से घर में उत्सव का माहौल बन सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय मध्यम फलवाला है. पढ़ाई से मन उचटेगा. सप्ताह के अंत में वाहन सुख का भी योग है. वाहन की खरीद हो सकती है. पत्नी का सहयोग घरेलू व व्यापारिक कार्यों में भी मिलने से विशेष लाभ होगा. प्रेम संबंधों के लिए भी समय अनुकूल है. विवाह के इच्छुक लोगों को विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे और बात बन भी सकती है. डायबिटीज और माइग्रेन के मरीजों के लिए समय थोड़ा कष्टकारक है. सरदर्द और किडनी या मूत्ररोग से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए शिवजी को जल चढ़ावें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.