अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करेंप्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
मेषः
यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला असर वाला रहेगा. न बहुत ज्यादा उत्साह उन्नति और न ही कोई बड़ी परेशानी. सप्ताह की शुरुआत में आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. राशि से चतुर्थ भाव में चंद्रमा की स्थिति होने से धन आगमन में कुछ बाधा आ सकती है. जैसे यदि किसी को कोई धन दिया था और उसके वापस मिलने की संभावना थी तो उसमें ना-नुकूर झेलना पड़ सकता है इससे आपको चिड़चिड़ापन और क्रोध आएगा लेकिन आपको परामर्श है कि इससे बचें क्योंकि यह स्थिति क्षणिक है. पुनः सप्ताह के मध्य से स्थितियों में सुधार हो जायेगा. बुधवार से रुके हुए कार्यों में तेजी आने की संभावना है. परिवार में खुशी का महौल होगा. किसी मांगलिक कार्य या मांगलिक प्रयोजन की योजना बन सकती. आपको यश मान प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. गृह, भूमि और वाहन प्राप्ति का भी योग है यानी यदि आप घर या गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उसमें तेजी आएगी और लाभ भी हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. व्यापार के लिए समय अच्छा है. विद्यार्थियों के लिए भी बेहतर समय है. पढाई के प्रति झुकाव बढेगा. सप्ताह के अंत में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी उससे घबराए नहीं. पूरे मनोयोग से अपने काम में जुटे रहें, सफलता मिलेगी. यात्रा का भी योग है. विवाहित लोगों के दांपत्य जीवन में तनाव हो सकता है. सुझाव है कि अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. प्रेम संबंधों के लिए भी समय अनुकूल नहीं है. इस सप्ताह आपको पेट में और आंख में कुछ परेशानी हो सकती है. धूप से बचना है और पीने के पानी का विशेष ख्याल रखना है. अशुभ प्रभावों को समाप्त करने के लिए हनुमत आराधना करें. हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का नियमित पाठ करें.
वृषः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में कोई सुखद समाचार की प्राप्ति हो सकती है इससे मन प्रसन्न होगा. विशेषकर इस राशि की महिलाओं के लिए समय ज्यादा अच्छा है. कोई पुरानी इच्छा जो किसी न किसी कारण से बार-बार पूरी होते-होते रूक जाती थी, उसके पूर्ण होने की प्रबल संभावना बन रही है. मानसिक रूप से बहुत सुकून वाला समय बीतेगा लेकिन आपको अपनी शांति कायम रखने के लिए बोलने से पहले विचार करना होगा. आप हंसी मजाक में ही किसी को कष्ट देने वाली बात कह जाएंगे जिसके कारण संबंध प्रभावित होंगे. उमंग में इस बात का ध्यान रखने के लिए विशेष तौर पर सचेत किया जा रहा है. स्वजनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. घर परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा. यात्रा की योजना बन सकती है. शनि की पूर्ण दृष्टि होने से कई काम बनेंगे. सप्ताह के मध्य में आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. लाभ के योग बनेगें. संतान के स्वस्थ्य के प्रति थोड़ी चिंता हो सकती है, उसके लिए विशेष रूप से सजग रहें. संतान पक्ष से कोई अच्छी खबर जैसे परीक्षा में सफलता या किसी और कारण से मन भी प्रसन्न रहेगा. व्यापार वर्ग के लिए यह समय अच्छा है. व्यापारिक यात्रा भी हो सकती है जो लाभप्रद होगी. विद्यार्थयों के लिए अच्छा समय है. सफलता मिलेगी. सप्ताह के अन्त में कई काम बनेंगे. राजनीतिज्ञों के लिए भी अच्छा समय है. आपको कोई चोट-चपेट लग सकती है इसको लेकर सतर्क रहें. सड़क पर चलते समय या वाहन चलाते समय सावधान रहें. उदर विकार और दांत दर्द हो सकता है. खान-पीन का ध्यान रखें. विवाहित लोगों का दाम्पत्य सुख उत्तम है. प्रेम संबंध मधुर रहेंगे. अशुभ प्रभावों को नष्ट करने के लिए ॐ नमः शिवाय की एक माला रोज जपें और शिवजी को जल चढ़ावें.
मिथुनः
मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह सुखद रहेगा. कई विशेष कार्य पूर्ण होंगे. आपकी राशि में इस सप्ताह सूर्य और मंगल की युति है जिसके शासन और सत्ता का सहयोग मिलेने से कई कार्य बनेंगे और कई नई योजनाएं बनाने की दिशा में आप आगे बढ़ेंगे. आपकी कई योजना भी सफल होंगी. सप्ताह के मध्य में आपकी जिम्मेदारियां बढेगीं. राजनीतिज्ञों के लिए अच्छा समय है. आय के साधन मजबूत होंगे. अर्थात आपकी रोजी-रोजगार के साधन में सुधार होगा. व्यापारियों को लाभ का योग बन रहा है. व्यापारिक यात्रा का भी योग है. शिक्षा के लिए भी अच्छा समय है. सप्ताह के अंत में न्यायालय संबंधी कार्यो में सफलता मिलेगी. आपको अपने कार्य में धैर्य रखना होगा. घबराएं नहीं. इस सप्ताह धन प्राप्ति का भी योग है अर्थात अगर कहीं कोई पैसा फंसा हो तो उसकी प्राप्ति की संभावना बनेगी. विवाहित लोगों को आगाह किया जाता है कि अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा तनाव हो सकता है. आपने यदि सावधानी न बरती तो अलगाव तक की आशंका है. आपसी मनमुटाव के बीच भी किसी भी हालत में एक दूसरे से अलग न हों. प्रेम संबंधों के लिए भी समय अच्छा है. आपको उदर विकार हो सकता है. हाथ-पैर या शरीर में दर्द हो सकता है. पीने के पानी का ध्यान रखें. अशुभ प्रभावों को नष्ट करने के लिए गणपति स्तोत्र का पाठ करें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Good work u r doing