हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]

एकादशी व्रत करने की इच्छा रखने वाले मनुष्य को दशमी के दिन से कुछ अनिवार्य नियमों का पालन करना चाहिए.

-इस दिन मांस, प्याज, मसूर की दाल आदि निषेध वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए.

-रात्रि को पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए तथा भोग-विलास से दूर रहकर सात्विक आचरण करना चाहिए.

-एकादशी के दिन प्रात: लकड़ी का दातुन न करें. नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और उंगली से कंठ साफ कर लें, वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी ‍वर्जित है. अत: वृक्ष से स्वयं गिरे पत्ते सेवन करें. यदि यह संभव न हो तो पानी से बारह बार कुल्ले कर लें.

फिर स्नानादि कर मंदिर में जाकर गीता पाठ करें या गीता पाठ का श्रवण करें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here