सनातन धर्म में स्वच्छता को बेहद जरुरी बताया गया है। शास्त्रों के मुताबिक साफ-सफाई का सीधा संबंध समृद्धि से है। जहां सफाई होती है वहां धन की देवी लक्ष्मी खुद चलकर आती हैं। सुख और समृद्धि स्थायी रुप से जमकर बैठ जाती है। जीवन धन धान्य से संपन्न हो जाता है।घरों में सफाई करने वाली झाड़ू इसी वजह से माता लक्ष्मी का प्रतीक कहा गया है। पहली नजर में तो जरुर झाड़ू एक मामूली घरेलू सामान लगता है। लेकिन झाड़ू से संबंधित कुछ बेहद प्राचीन टोटके हैं। जो प्रभु शरणम् की रिसर्च टीम पुरानी किताबों से छांटकर आपके लिए लाई है।

[irp posts=”6511″ name=”तुरंत बदलेगा भाग्य, हर मनोकामना होगी पूर्ण”]

यह टोटके धन की बरसात करवा देते हैं। झाड़ू से संबंधित कुछ ऐसी सावधानियां बरतने से जातक माता लक्ष्मी का प्रियपात्र बन जाता है। उसके घर में मां लक्ष्मी हमेशा निवास करती हैं।

  • हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.

    Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


    लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

झाड़ू से संबंधित टोटके जानने के लिए आगे के पेज पर क्लिक करें।शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here