October 8, 2025

ऐसे जानें आप पर शनि का प्रकोप है या नहीं

कैसे जानें कि आप पर हो रहा है शनि का प्रभाव

ज्योत‌िषशास्‍त्री मानते हैं की शन‌ि जब अशुभ प्रभाव देते हैं, तब एक के बाद एक परेशानी आती रहती है और व्यक्ति को दीमक की तरह खोखला करने लगती है।

शन‌ि की साढ़ेसाती और ढैय्या से परेशान व्यक्ति की चप्पल अथवा जूते अचानक से टूट जाते हैं या खो जाते हैं। यदि ये सब चीजें हो रही हैं तो आपको शनि और हनुमानजी की पूजा आराधना नियम से करनी शुरू कर देनी चाहिए।

शनि दोष व्यक्ति को निर्धन, आलसी, दुःखी, जुआरी, नशे का सेवन करने वाला, अल्पायु, निराशावादी बनाता है।

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

यदि अचानक नशे की इच्छा ज्यादा होने लगे, जुए के प्रति रूझान होने लगे तो समझिए कि आपके शनि बिगड़ गए हैं और सावधान होने का समय है अन्यथा बर्बादी कराकर दंड देंगे शनि।

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.