लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
राशिफल में हमने आपको गणपति पूजा की सलाह दी और गणेशजी को तुलसी के स्थान पर दूर्वा चढ़ाने को कहा. कई लोगों ने बार-बार यह बताने का अनुरोध कर रहे हैं कि गणपति को आखिर तुलसी क्यों नहीं चढ़ानी चाहिए.
क्यों गणेशजी को तुलसी नहीं चढ़ाते और दूर्वा ही चढ़ाते हैं, यह प्रसंग पहले भी बता चुके हैं. आज गणेशजी का दिन है. आपके विशेष अनुरोध पर कथा दोहरा रहे हैं.
गणेशजी बचपन में बड़े नटखट थे. उनकी शरारत से माता पार्वती कई बार बहुत परेशानी हो जाती थीं. गणेशजी ने एक बिल्ली देखी. उसके साथ खेलते-खेलते अचानक हवा में घुमाकर उछाल दिया.
बिल्ली धरती पर गिरकर घायल हो गई. गणेशजी उसकी ओर दौड़े तो वह अचानक गायब हो गई. गणेशजी को भूख लगी थी. वह माता से भोजन मांगने लगे.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Good and interesting fact. Keep posting more such eye opening stories and facts.