[sc:fb]
हल्दी का साबुत गांठें, चने की दाल और साबुत लाल मिर्च लेकर पीले कपड़े में बांध लें। इस पोटली को पूजा स्थल पर रख दें। इसे धूप, दीप, अगरबत्ती दिखाएं। इसके बाद इस पोटली को तिजोरी या अन्न भंडार में रख लें। इससे भंडार में कभी कमी नहीं होगी।
[irp posts=”6210″ name=”दूसरों की ये वस्तुएं आपको चुपके से दरिद्र बनाती हैं”]
रसोई घर मे माखन खाते हुए कृष्ण भगवान की फोटो लगायें, इससे अन्न के भंडार भरे रहेंगे।
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सौभाग्य का प्रवेश हो तो घर के मुख्य द्वार पर ॐ, स्वस्तिक और गणेशजी के चिन्ह को लाल सिंदूर से बनायें। इससे घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है।
[irp posts=”6511″ name=”तुरंत बदलेगा भाग्य, हर मनोकामना होगी पूर्ण”]
आप प्रभु शरणम् से नहीं जुड़ें हैं? आप सच में कुछ मिस कर रहे हैं. एकबार देखिए तो सही, प्रभु शरणम् फ्री है. ट्राई करके देखिए.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.