October 8, 2025

घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंगः भक्त घुश्मा के विकाररहित श्रद्धाभाव पर मुग्ध महादेव ने धरा ज्योतिर्लिंग स्वरूप

jyotirling
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

श्री शिवमहापुराण में घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग की कथा इस प्रकार बतायी गई है– अद्भुत तथा नित्य परम शोभा सम्पन्न देवगिरि नामक पर्वत दक्षिण दिशा में अवस्थित है.

देवगिरी के समीप में भारद्वाज कुल में उत्पन्न सुधर्मा नामक एक ब्रह्मवेत्ता ब्राह्मण निवास करते थे. उनकी पत्नी सुदेहा भी उत्तम विचारों वाली स्त्री थी. ईश्वर के प्रति भक्तिभाव रखती हुई पति की सेवा करती थी.

स्वयं सुधर्मा शिवभक्त थे और शिवजी की आराधना में लगे रहते थे. सुधर्मा और सुदेहा को कोई सन्तान न थी इसलिए दोनों बहुत व्यथित रहते थे. सुधर्मा से ज्यादा दुखी सुदेहा रहती थी क्योंकि पड़ोसी महिलाएं उसे बांझ होने का ताना देती थीं.

पति-पत्नी ने संतान प्राप्ति के सारे उपाय किए लेकिन कोई लाभ न हुआ. दु:खी सुदेहा को और कोई राह नहीं सूझी तो उसने सुधर्मा से कहा कि वह उसकी छोटी बहन घुश्मा के साथ विवाह कर लें.

सुधर्मा ने पत्नी को बहुत समझाया कि मैं अनुभव से कहता हूं कि अभी अपनी बहन से प्यार करती हो, इसलिए विवाह करा रही हो, किन्तु जब इसे पुत्र उत्पन्न होने के बाद तुम्हें ईर्ष्या होगी.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: