हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]
मस्तक और ललाटः
संपूर्ण मस्तक के फड़कने को किसी दूर स्थान की यात्रा के संकेत की तरह समझना चाहिए. उस यात्रा में मार्ग में परशोनियां भी आ सकती हैं.
यदि सिर का मध्य भाग फड़के तो धन की प्राप्ति हो सकती है तथा कई परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।
यदि ललाट मध्य से फड़कने लगे तो लाभदायक यात्रायें होती हैं।
यदि पूरा ललाट फड़के तो राज्य यानी सत्तापक्ष से सम्मान तथा नौकरी में उन्नति होती है।
वेद-पुराण-ज्योतिष-रामायण-हिंदू व्रत कैलेंडेर-सभी व्रतों की कथाएं-व्रतों की विधियां-रामशलाका प्रश्नावली-राशिफल-कुंडली-मंत्रों का संसार. क्या नहीं है यहां! एक बार देखिए तो सही…
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
भौंहेंः
यदि दोनों भौंहों के बीच का स्थान फड़के तो जीवन में प्रेम प्राप्ति के संकेत हैं।
दोनों भौहें फड़कें तो व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
आँखेंः
दाहिनी आंख का मध्य भाग फड़के तो व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करके धन अर्जित करने में सफल होता है।
दाहिनी आंख चारों तरफ से फड़के तो हो सकता है कि तबीयत कुछ ढीली होने वाली है। इसलिए शरीर की उचित देखभाल करें. खान-पान का नियम सुधार लें.
बाँयीं आँख का फड़कना स्त्रीपक्ष से किसी परेशानी या वियोग का लक्षण है।
बांयी आंख चारों ओर से फड़कने लगे तो विवाह के योग बनते हैं।
[irp posts=”6500″ name=”ऐसा किया तो पैसों से भरा रहेगा पर्स”]
नाकः
किसी व्यक्ति की नाक फड़फड़ाती हो तो उसके व्यवसाय में बढ़ोत्तरी होती है।
नाक के नथुनें फड़फडा़ते हों तो किसी आने वाले संकट की वह सूचना होती है अथवा व्यक्ति शीघ्र ही रोगी होकर बिस्तर पकड़ सकता है। सेहत को लेकर सचेत हो जाना चाहिए।
किसी व्यक्ति के नाक के नथुने के अंदर फड़फड़ाहट महसूस हो तो उसे सुख मिलता है।
यदि नाक की जड़ फड़के तो लडा़ई झगड़ा होने की संभावना रहती है।
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.