उन वस्तुओं के बारे में जानिए जो शनिवारको घर में अपने उपयोग के लिए नहीं खरीदनी चाहिए। हां,दान के लिए खरीद सकते हैं पर उनको दान कर भी देना चाहिए अन्यथा शनि कुपित होते हैं।
लोहा- लोहा शनिदेव की धातु है। इसपर शनिदेव का साक्षात् वास होता है। शनिवार को लोहा खरीदकर कभी घर में नहीं लाना चाहिए। कहते हैं शनि को लोहा लाना मतलब बाहर से शनिदेव को निमंत्रण देकर ले आना। शनिदेव को ले आना बुरा नहीं पर उनकी सेवा-आवभगत में कमी हुई तो फिर परेशानी आ सकती है।
-
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
कोयला– शनिवार को कोयला खरीदकर घर में न लाएं। कई जगहों पर तो शनिवार को कोयला स्पर्श भी नहीं किया जाता।
नमक– शनिवार को नमक खरीदकर घर में न लाएं। इससे दरिद्रता का वास होता है।
सूई– शनिवार को सूई भूले से भी न खरीदें। बीमार व्यक्ति की आवश्यकता के लिए दी जाने वाली सूई की निडिल के लिए बंधन नहीं है।
[irp posts=”6476″ name=”आप होने वाले हैं मालामाल यदि सपने में दिख जाए ये”]
शेष अगले पेज पर, नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें-