हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]
बांह पर तिल के संकेतः
दाहिनी बांह पर तिलः
यदि दाहिनी बांह पर तिल हो तो जातक बहुत प्रतिष्ठावान व बुद्धिमान होता हैं लोग उसका आदर करते हैं.
बायीं बांह पर तिलः
बायीं भुजा पर तिल हो तो व्यक्ति झगड़ालू होता है. उसका सर्वत्र निरादर होता है. उसकी बुद्धि खराब होती है.
[irp posts=”6005″ name=”अंगों के फड़कने से जाने भविष्य के अच्छे-बुरे के संकेत.”]
कोहनी पर तिलः
यदि किसी व्यक्ति की कोहनी पर तिल हो तो यह उसके विद्वान होने का सूचक है.
हथेली पर तिलः
जिसकी हथेली पर तिल होते हैं वह व्यक्ति चालाक होता है.
हथेली के गुरु पर्वत या गुरू क्षेत्र में तिल हो तो व्यक्ति सन्मार्गी होता है.
दायीं हथेली पर तिल हो तो व्यक्ति बलवान होता है.
दायीं हथेली के पृष्ठ भाग में तिल हो तो व्यक्ति धनवान होता है.
बायीं हथेली पर तिल हो तो व्यक्ति बहुत खर्चीला हो सकता है.
बायीं हथेली के पृष्ठ भाग पर तिल हो तो ऐसे लोग कंजूस होते हैं.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.