हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[fblike]

मंत्री ने बताया- कवि सबसे पहले ईश्वर की प्रशंसा करता है. इसने तो राजा को ही ईश्वर मान लिया. भगवान की प्रशंसा में तो एक शब्द न कहे और राजा-रानी के लिए गाता चला गया.

उसने जब आज ईश्वर की प्रशंसा का एक शब्द भी नहीं बोला तो मुझे लगा कि उसे इस अपराध की छोटी सी सजा देकर मुक्ति करा दी जाए.

[irp posts=”6604″ name=”आप पर तंत्र प्रयोग या तांत्रिक क्रिया तो नहीं हुई?”]

ईश्वर से विमुख होने पर यहां तो उसे बस पांच जूते ही लगे और छूट गया, वहां ईश्वर के लोक में तो पता नहीं कितनी सजा पाता क्योंकि सभी को बनाने वाला वह ईश्वर है.

ईश्वर ने ही राजा और रानी को बनाया है. कवि ने ईश्वर द्वारा बनाए लोगों की प्रशंसा तो की लेकिन उसको भूल गया जिसने सबको बनाया है. अपनी चाटुकारिता से वह ऐसे राजा को पथभ्रष्ट भी तो कर सकता है.

आप प्रभु शरणम् से नहीं जुड़ें हैं? आप सच में कुछ मिस कर रहे हैं. एकबार देखिए तो सही, प्रभु शरणम् फ्री है. ट्राई करके देखिए.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

इसका दंड मिलता तो अलग. अब बताओ क्या पांच जूते लगवाकर मैंने उसे नर्क से नहीं रोका.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

2 COMMENTS

  1. Great knowledge able informative and true

    Messages ,

    We thanks you .

    राधे राधे जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here