वो लोग उसको लेके आधे घंटे में अपने गाँव पहुँच गए बाकी सब भी वापस आये तो उन लोगो ने उसके सर पर एक मटका ठंडा पानी डाला और उसे होश में लाये।  होश में आते ही वो आस पास गाँव वालो को देखकर घबरा गया। लेकिन बिना मार खाए उसने कुछ नहीं बताया।

जब गाँव वाले मिलकर उसको उसकी सहन शक्ति से ज्यादा पिटाई करने लगे। तो वो जान गया कि, उसकी जान के लाले पड़ गए हैं। फिर उसने बताया कि वो बच्चा कहाँ है। उसने जो बताया उससे सबके होश उड़ गए। उसी वक़्त पास के गाँव के सिद्ध तांत्रिक को बुलाने के लिए कुछ लोग निकल पड़े। बाकी उसे लेकर उस दिशा में निकल पड़े जहाँ वो बच्चा था।

उसने बताया कि उनकी टोली के सरदार ने उस लड़के को जीवाधारी यानी खजाने की रक्षक बनाने के लिए इस्तेमाल किया है। उसकी जान को खतरा है। अगर उसे बचाना है, तो उनकी टोली के उसी तांत्रिक को बुलाओ जिसने उसे इस्तेमाल किया है या फिर उससे ज्यादा माहिर तांत्रिक को।

इसलिए गाँव वाले पास के गाँव के सिद्ध तांत्रिक को लाने के लिए निकल पड़े। वो तांत्रिक को लेकर जल्दी से जल्दी आ गए और वही पहुँच गए जहाँ वो नट गाँववालो को लेकर उससे बच्चे का पता बताने ले गया था। उसने एक जगह एक अजीब सा लिखा हुआ पत्थर दिखाया (इस तरह के पत्थर को बीजक कहते हैं, जो खजाने को प्राप्त करने की कुंजी होता है, इसपर गुप्त भाषा में खजाने को खोलने का राज लिखा होता है)

पकड़े गए नट ने गाँव वालो से वहां खोदने को कह दिया। गाँव वाले खोदने के काम में लग गए और कुछ लोग रह रह कर उसको मारते जा रहे थे। धमकी दे रहे थे कि अगर बच्चे को कुछ हो गया तो उसकी कब्र यहीं बना देंगे।

इस बीच गांव के तांत्रिक, जो काफी बूढ़े थे, वो भी आ चुके थे और सब कुछ समझ लेने के बाद भी सबके साथ गड्ढे के खुदने का इंतज़ार कर रहे थे। करीब चार फुट खोदने के बाद वहां एक पत्थर की परत आ गयी जो तीन चार पत्थर से मिलकर बनायीं गयी थी। फिर संभालकर सबने मिलकर उस पत्थर की परत को हटाया। लेकिन जब नीचे उन लोगों ने झांका तो उनका दिल दहल गया।

आखिर क्या था उस तहखाने में? आगे पढ़िए

[irp posts=”6614″ name=”तंत्र मंत्र जादू टोना से आपको बचाते हैं ये उपाय”]

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here