झाड़ू का स्थान न बदलें। आपके घर में झाड़ू रखने की एक निश्चित जगह होनी चाहिए। इस्तेमाल के बाद झाड़ू को अव्यवस्थित तरीके से इधर उधर न फेकें। यह बहुत बड़ा दोष माना जाता है। झाड़ू रखने की जगह निश्चित और गुप्त दोनो होनी चाहिए।
सूर्यास्त के बाद झाड़ू का प्रयोग बिल्कुल न करें। ऐसा करने से घर में दरिद्रा का निवास हो जाता है। मां लक्ष्मी नाराज होकर उस घर से अपनी कृपा हटा लेती हैं।
झाड़ू को जहां भी रखें लिटाकर रखें। झाड़ू खड़ी करके कभी नहीं रखनी चाहिए। इससे धनलाभ में रुकावटें आती हैं।[irp posts=”6476″ name=”आप होने वाले हैं मालामाल यदि सपने में दिख जाए ये”]शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.