हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
गुरू ज्ञान के ग्रह हैं. आप शिक्षा के क्षेत्र में सफलता चाहते हैं तो बृहस्पतिवार को किसी न किसी को शिक्षा दें. अपने पड़ोस के किसी गरीब को शिक्षा दे सकते हैं, किसी एनजीओ में क्लास ले सकते हैं. अगर कुछ भी संभव नहीं हो पा रहा तो किसी गरीब की पढ़ाई में आर्थिक मदद कर दें.
इसके अलावा एक और आसान और सबसे कारगर उपाय है बृहस्पति मंत्र का जप करना-
।।ऊँ बृं बृहस्पतये नमः।। अथवा ।।ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः।।
मंत्र का 76,000 बार जप करना बताया गया है फिर भी मंत्र छोटा है जितना संभव हो उतना तो जप ही लें. जब भी फुर्सत में हों, जैसे रेल, बस में बैठे हों तब भी जप सकते हैं- मांसाहार करके बिलकुल न जपें.
प्रस्तुतिः
डॉ. नीरज त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य, पीएचडी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
Innovative & Informative…
very good