हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]

कोई न कोई पीला वस्त्र जरूर धारण करें. कुछ संभव न हो तो पीला बनियान या रुमाल ही रख सकते हैं. सबसे सरल उपाय है कि आप उस दिन पीले चंदन का टीका लगा लें.

कमज़ोर बृहस्पति वाले व्यक्तियों को केला और पीले रंग की मिठाईयां गरीबों, पंक्षियों विशेषकर कौओं को देनी चाहिए.

अगर बृहस्पति बहुत खराब है तो आप केले का सेवन न करें और आपके बेडरूम में केला गलती से भी नहीं होना चाहिए.

बृहस्पति की शांति के लिए रत्न भी धारण कर सकते हैं लेकिन सफेद चन्दन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाकर लेप को माथे पर लगाने या उसका टीका लगाने से भी बराबर का लाभ मिल जाता है.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here