[sc:fb]
किसी चीज का अचानक गायब होना:
कोई चीज अचानक गायब हो जाए, फिर से आंखों के सामने वापस आ जाए. ऐसी चीजें संभाल कर रखें. हो सकता है ये चीजें किसी अदृश्य शक्ति की पसंदीदा हो गई हो. इस बात को लेकर भी विशेष सतर्कता की जरूरत होती है. कई बार हमारे दिमाग में एक साथ कई काम चल रहे होते हैं. या हम एक साथ कई बातें सोचते हुए काम करते हैं तो भी ऐसा हो सकता है. इसे भूत प्रेत आदि से जोड़कर न देखें. भूत प्रेत या आत्मा की उपस्थिति परखने के लिए बहुत धैर्य और साहस चाहिए.
[irp posts=”5888″ name=”आपके शरीर में ये लक्षण तो नहीं दिख रहे, ये हैं बिगड़ती ग्रह दशा के संकेत”]
रोने या सिसकियों की आवाजें:
आपको अचानक किसी के रोने की या सिसकियां लेने की आवाज आए तो किसी के साथ जाकर देखें. जहां से रोने की आवाज आती है वहां यदि कोई नहीं है, तो सावधान हो जाएं.
वेद-पुराण-ज्योतिष-रामायण-हिंदू व्रत कैलेंडेर-सभी व्रतों की कथाएं-व्रतों की विधियां-रामशलाका प्रश्नावली-राशिफल-कुंडली-मंत्रों का संसार. क्या नहीं है यहां! एक बार देखिए तो सही…
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.