[sc:fb]
अश्लेषा नक्षत्र में बरगद का पत्ता लाकर अन्न भंडार में रखें। भंडार कभी खाली नहीं होगा।
पुष्य नक्षत्र में बरगद का पत्ता तोड़ें। इस पर हल्दी से स्वास्तिक का निशान बनाएं। सूख जाने के बाद इस पत्ते को धन स्थान पर रखें। इस प्रयोग से घर में लगातार धन बना रहेगा।
[irp posts=”6500″ name=”ऐसा किया तो पैसों से भरा रहेगा पर्स”]
जिस स्थान पर होलिका जलाई जाती है वहां पर होली जलने से एक दिन पहले की रात्री में एक मटकी में गाय का घी, तिल का तेल, गेहूं और ज्वार तथा एक ताम्बे का पैसा रखकर मटकी का मुंह बंद करके गाड़ आएं।
रात्रि में जब होली जल जाए, तब दूसरे दिन सुबह उसे उखाड़ लाएं। फिर इन सब वस्तुओं को पोटली में बांध लें। यह पोटली जहां रख दी जाए, वह वस्तु व्यय करने पर भी निरंतर बढ़ती ही रहेगी,चाहे वह अन्न हो या फिर धन।
शंखपुष्पी की जड़ रवि-पुष्य नक्षत्र में लाकर इसे चांदी की डिब्बी में रखकर घर की तिजोरी में रख लें। यह धन और समृद्धिदायक है।
[irp posts=”6476″ name=”आप होने वाले हैं मालामाल यदि सपने में दिख जाए ये”]
करीब पांच लाख लोग रोज सुबह प्रभु शरणम् की सहायता से अपनी दैनिक पूजा करते हैं. ऐसा कई साल से लगातार हो रहा है. आप भी देखें.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.