1 दिसंबर (सोमवार)- संतान के नामकरण और अन्नप्राशन के लिए अच्छा मुहूर्त है. फसल कटाई के आरंभ का शुभ समय.

2 दिसंबर (मंगलवार)- गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी, सर्वार्थ सिद्धि योग है यानी हर शुभ कार्य का आरंभ कर सकते हैं.

3 दिसंबर (बुधवार)- सोने के आभूषण जैसे अंगूठियों को धारण के लिए अच्छा मुहूर्त

4 दिसंबर (बृहस्पतिवार)- प्रदोष व्रत

5 दिसंबर (शुक्रवार)- व्रत पूर्णिमा

6 दिसंबर- स्नान-दान पूर्णिमा

9 दिसंबर- गणेश चतुर्थी (संकष्टि पूजा)

14 दिसंबर- सर्वार्थ सिद्धि योग यानी सभी कार्यों के लिए शुभ तिथि

16 दिसंबर- सूर्य का धनु राशि में प्रवेश (खरमास प्रारंभ). सूर्य 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक धनु राशि में रहेगा. इस दौरान शुभ कार्य आरंभ करना
वर्जित हैं. फसल कटाई या रोपाई का कार्य आरंभ किया जा सकता है.

18 दिसंबर- सफला एकादशी (विष्णु पूजन)

19 दिसंबर- प्रदोष व्रत

20 दिसंबर- मास शिवरात्रि व्रत

22 दिसंबर- सोमवती अमावस्या

25 दिसंबर- पंचक नक्षत्र आरंभ

26 दिसंबर- विनायक श्रीगणेश चतुर्थी व्रत

30 दिसंबर- पंचक समाप्ति

प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी
(ज्योतिषाचार्य, पीएचडी) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

संकलन व प्रबंधन: प्रभु शरणम् मंडली
.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here