हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]
पैरों पर तिलः
पैरों पर तिल हो तो जीवन में भटकाव रहता हैं ऐसा व्यक्ति यात्राओं का शौकीन होता हैं.
दाएं पैर पर तिलः
दाएं पैर पर तिल हो तो व्यक्ति की यात्राएं किसी उद्देश्य के लिए होती हैं. वह बिना वजह भटकने की प्रवृति वाला नहीं होता.
और बाएं पर हो तो व्यक्ति बेवजह भटकता होता है.
मस्तक या ललाट के दायीं ओर तिल व्यक्ति को ऐश्वर्यशाली एवं भाग्यषाली बनाते हैं जबकि बायीं ओर तिल साधारण फल ही देते हैं लेकिन स्त्रियों में बायीं ओर का चिह्न शुभ फल देता है
कनपटी पर तिलः
दायीं कनपटी पर तिल शीघ्र विवाह का सूचक होता हैं पुरूष की दायीं कनपटी पर तिल है तो उसे सुन्दर पत्नी मिलती है और अचानक धन लाभ भी होता हैं.
बायीं कनपटी का तिल अचानक विवाह के योग बनाता है साथ ही धनप्राप्ति भी देता है लेकिन वह धन टिकता नहीं जातक के ऊपर ग्रहों का प्रभाव मां के गर्भ में भ्रूण के निर्माण के साथ ही आरम्भ हो जाता है.
कुछ ग्रह भ्रूण पर अधिक प्रभाव डालते हैं तथा कुछ ग्रह कम प्रभाव डालते हैं.
ग्रहों का ये प्रभाव तिलों के निर्माण के रूप में सामने आता है जोकि शरीर की सतह पर दिखाई देते हैं. ज्योतिष के अनुसार तिलों का महत्व उनके आकार के साथ बढ़ता जाता है.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.