हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

दाहिनी बांह पर तिलः

यदि दाहिनी बांह पर तिल हो तो जातक बहुत प्रतिष्ठावान व बुद्धिमान होता हैं लोग उसका आदर करते हैं.

बायीं बांह पर तिलः

बायीं भुजा पर तिल हो तो व्यक्ति झगड़ालू होता है. उसका सर्वत्र निरादर होता है. उसकी बुद्धि खराब होती है.

कोहनी पर तिलः

यदि किसी व्यक्ति की कोहनी पर तिल हो तो यह उसके विद्वान होने का सूचक है.

हथेली पर तिलः

जिसकी हथेली पर तिल होते हैं वह व्यक्ति चालाक होता है.

हथेली के गुरु पर्वत या गुरू क्षेत्र में तिल हो तो व्यक्ति सन्मार्गी होता है.

दायीं हथेली पर तिल हो तो व्यक्ति बलवान होता है.

दायीं हथेली के पृष्ठ भाग में तिल हो तो व्यक्ति धनवान होता है.

बायीं हथेली पर तिल हो तो व्यक्ति बहुत खर्चीला हो सकता है.

बायीं हथेली के पृष्ठ भाग पर तिल हो तो ऐसे लोग कंजूस होते हैं.

हाथ की अंगुलियों पर तिल का अर्थः

अंगूठे पर तिलः

किसी व्यक्ति के अंगूठे पर तिल हो तो व्यक्ति कार्यकुशल, व्यवहारकुशल तथा न्यायप्रिय होता है

तर्जनी पर तिलः

जिसकी तर्जनी पर तिल होए वह विद्यावानए गुणवान और धनवान किंतु शत्रुओं से पीड़ित होता है

मध्यमा पर तिलः

मध्यमा उंगली पर तिल उत्तम फलदायी होता है. व्यक्ति सुखी होता है. उसका जीवन शांतिपूर्ण होता है.

अनामिका यानी रिंग फिंगर पर तिलः

जिसकी अनामिका पर तिल हो वह व्यक्ति ज्ञानी यशस्वी धनी और पराक्रमी होता है.

कनिष्ठा यानी छोटी उंगली पर तिलः

कनिष्ठा पर तिल हो तो वह व्यक्ति संपत्तिवान होता है किंतु उसका जीवन दुखमय होता है.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here