हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
जीवन का हर क्षण कीमती है. इसे बुरे कर्मों में व्यर्थ न करो. अपने खाते में हमेशा अच्छे कर्मों की बढ़ोत्तरी करो क्योंकि जैसे कर्म होंगे वैसा ही मिलेगा फल. इसलिए कर्मों पर ध्यान दो क्योंकि ईश्वर हमेशा न्याय ही करता है.
शिष्य बोला- गुरुदेव तो क्या अगर कोई दुर्दशा में पडा हो तो उसे उसका कर्म मानकर उसकी मदद नहीं करनी चाहिए? गुरुजी बोले- अवश्य करनी चाहिए. मैंने तुम्हें इसलिए रोका क्योंकि मुझे पता था कि वह किस कर्म को भुगत रहा है. साथ ही मुझे ईश्वर के न्याय की झलक भी तो तुम्हें दिखानी थी.
मैंने मदद नहीं की क्योंकि मैं जानता था लेकिन अगर मुझे इसका पता न होता और फिर भी मैं कष्ट में पड़े जीव की मदद न करता तो यह मेरा पाप होता. शिष्य गुरुजी की बात को अब सही अर्थ में समझने लगा था.
जीवन उतना ही है जितना विधाता ने तय किया है. हमें पता नहीं कि कितने दिन विधाता ने दिए हैं. इसलिए हर दिन अनमोल है. आप किसी के जीवन में जिस दिन कोई सुखद परिवर्तन कर पाते हैं तो समझिए आपने विधाता के दिए जीवन का उस दिन का कर्ज चुका दिया.
आप समझ लें कि प्रभु शरणम् विधाता की महिमा का प्रसार करके विधाता के उसी उपकार को चुका रहा है. प्रभु की महिमा के इस प्रचार अभिमान में शामिल होकर आप भी विधाता के उस उपकार को चुकाइए. आइए मिलकर करते हैं प्रभु नाम का गुणगान.
संकलनः मनोज त्रिपाठी
संपादनः राजन प्रकाश
मनोज त्रिपाठीजी ने यह कथा प्रभु शरणम् के पाठकों के लिए बनारस से भेजी. मनोजजी स्व-वयवसायी हैं और धार्मिक-आध्यात्मिक चर्चा में भाग लेने का असवर नहीं चूकते. उनकी भेजी कथाएं आप प्रभु शरणम् पर अक्सर पढ़ते रहते हैं.
आप सभी Maa Durga Laxmi Sharnam एप्पस जरूर डाउनलोड कर लें. माँ लक्ष्मी व माँ दुर्गा को समर्पित इस एप्प में दुर्लभ मन्त्र, चालीसा-स्तुति व कथाओं का संग्रह है. प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें या यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें. विनती है कि कृपया एप्प की रेटिंग जरूर कर दें.
ये भी पढ़ें-
जानिये क्यों कोई काम छोटा नहीं होता : हनुमानजी के जीवन की अति प्रेरक कथा
माता सीता ने क्या युद्ध में रावण के वंश के एक असुर का संहार भी किया था
कहीं आप भी तो नहीं करते वही काम जिससे राजा भोज जैसे विद्वान मूर्खराज कह दिए गए- प्रेरक कथा
प्रभु श्रीराम का सम्मान, धर्मसंकट में सेवक श्री हनुमानः हनुमानजी की भक्ति कथा
हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page