[sc:fb]
उसी वक्त श्रीहरि ने सुदर्शन चक्र से सूर्य को ढक लिया. रावण को लगा कि सूर्यास्त हो गया है. उसने संध्या पूजा की चिंता हुई. वह बालक रुपी गणेश के पास गया और उनसे बोला कि मैं पूजा के लिए स्नान करने समुद्र में जा रहा हूं. तब तक थोड़ी देर ले लिए वह यह आत्मलिंग पकड़ कर रखें.
गणेशजी मान गए. उन्होंने कहा कि मैं बालक हूं ज्यादा देर नहीं ठहर पाउंगा. इसलिए जब वह थक जाएंगे तो तीन बार रावण को पुकारेंगे. अगर रावण नहीं पहुंचा तो वह आत्मलिंग नीचे रख देंगे. सहमत होकर रावण स्नान के लिए गया.
रावण जैसे ही समुद्र में पहुंचा गणेशजी ने तीन बार जल्दी-जल्दी रावण को पुकारा और आत्मलिंग नीचे रख दिया. क्रोधित रावण ने गणेशजी के मस्तक पर प्रहार किया. गणेशजी जमीन में कुछ धंस गए. रावण ने आत्मलिंग उठाने की बार-बार कोशिश की.
आत्मलिंग उखड़ा तो नहीं लेकिन उसके बल के कारण उसका आकार गोकर्ण(गाय के कान) जैसा हो गया. उस आत्मलिंग को गोकर्ण महाबलेश्वर कहते हैं. रावण ने गुस्से में भरकर आत्मलिंग के ऊपर सुसज्जित सामग्रियों को भी दूर-दूर फेंक दिया. वे सारे चार अलग-अलग स्थानों पर जाकर गिरे चार लिंग के रूप में स्थापित हो गए. (गोकर्ण की लोकप्रिय कथा)
संकलन व संपादनः राजन प्रकाश
आप सभी Maa Durga Laxmi Sharnam एप्पस जरूर डाउनलोड कर लें. माँ लक्ष्मी व माँ दुर्गा को समर्पित इस एप्प में दुर्लभ मन्त्र, चालीसा-स्तुति व कथाओं का संग्रह है. प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें या यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें. विनती है कि कृपया एप्प की रेटिंग जरूर कर दें.
ये भी पढ़ें-
सुहागिनों के पर्व करवा चौथ की सरलतम शास्त्रीय विधि, व्रत कथा और पूजन-पारण का महूर्त
माता सीता ने क्या युद्ध में रावण के वंश के एक असुर का संहार भी किया था
जानिए विवाह का आठवां वचन क्या है?
पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
[sc:fb]