हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]
मकरः
यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा. शनि-राहु, गुरू-चंद्र की युति के कारण कई कार्यों में अचानक बहुत तेजी आ जाएगी और वे आशा से ज्यादा तेज गति से बढेंगे तो कई कार्यों में अचानक बाधा आएगी जिससे आपको झुंझलाहट हो सकती है. आपको इससे घबराने की आवश्यकता नहीं अन्यथा शनि के प्रभाव से अधीरता के कारण बनते कार्य भी बिगड़ने लगेंगे. आप वाणी पर पूरा नियंत्रण रखें और किसी भी वाद-विवाद से बचें. आपको किसी विवाद का कारण नहीं बनना है, सतर्क रहें. आपकी कई योजनाओं में अचानक बदलाव आ सकता है. इससे जो परेशानी आएगी उससे घबराने की आवश्यकता नहीं. आप इन्हें निपटा लेंगे. पत्नी के साथ मनमुटाव होगा. क्रोध से बचें. यदि आप जमीन-जायदाद खरीदने बेचने की योजना बना रहे हैं तो समय उचित है, लाभ भी होगा. परिवार में तनाव की स्थिति बन सकती है. उससे समझदारी से निपटें. धर्म के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी. किसी तीर्थयात्रा का कार्यक्रम बन सकता है. प्रोफेशनल कार्यों और व्यापार के लिए समय मध्यम है. शैक्षणिक कार्यों के लिए भी समय मध्यम है. विद्यार्थियों के लिए विषयों के चयन में सावधानी बरतने की जरूरत है. प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है. लीवर, शुगर औप डायबिटीज के मरीजों के लिए समय कठिन है. सावधान रहें. अशुभ प्रभावों को समाप्त करने के लिए हनुमत आराधना करें.
कुंभः
आपके लिए यह सप्ताह उत्तम है. अनुकूलता भरा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. अधिकारियों के सहयोग से नौकरी में प्रमोशन या आय में वृद्धि हो सकती है. परिवार में किसी मांगलिक कार्य की तैयारी हो सकती है. भाग्य आपका साथ देगा. सप्ताह के मध्य में कोई सुखद समाचार मिलेगा. सप्ताह का मध्य भी लाभदायक रहेगा. घर में कोई आर्थिक नुकसान हो सकता है. सावधानी की जरूरत है. जमीन, अनाज आदि के कारोबारियों को लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. अध्ययन में उनकी रुचि बढ़ेगी. सप्ताह के अंत में प्रसन्नता भरा माहौल रहेगा. राजनीतिज्ञों के लिए समय बहुत अच्छा है. प्रेम संबंधों में तनाव आएगा. दांपत्य जीवन सुख मध्यम रहेगा. संतान को लेकर कुछ चिंता हो सकती है. स्थान परिवर्तन की संभावना है. मोटापा, एलर्जी आदि की समस्या हो सकती है हनुमत आराधना करें. मंगलवार और शनिवार को विशेष रूप से मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मीनः
आपके लिए समय अच्छा है. रशि पर बृहस्पति एवं राहू की दृष्टि, केतु का गोचर एवं चंद्रमा की दृष्टि से संयोग अच्छा है. कई काम आरंभ होंगे, उनमें तेजी आएगी तो कई काम बनते-बनते रूक सकते हैं. राहत की बात यह रहेगी कि आपकी समस्याओं का समाधान भी होता रहेगा. सप्ताह के मध्य में किसी विवाद में पड़ने से बचें. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में आपको लाभ हो सकता है. घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. प्रोफेशनल कार्यों और व्यापार में विशेष सावधानी रखने की जरूरत है. आपके शत्रु भी आपर घात लगाए हैं. इसलिए सावधान रखें. अध्ययन-अध्यापन के कार्यों से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत अच्छा है. प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है. तनाव और क्रोध के कारण आपको मानसिक कष्ट हो सकता है. विवाहित लोगों के लिए पारिवारिक संबंध अच्छा गुजरेगा. सप्ताह के अंत में धर्म में आस्था बढ़ेगी. सप्ताह के अंत में भाई-बंधुओं के सहयोग से मन में प्रसन्नता होगी. सरदर्द, उदर विकार और त्वचा की एलर्जी के कारण आपको परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए दुर्गा कवच का पाठ करें.
प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य, पीएचडी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
हमारा फेसबुक पेज https://www.facebook.com/PrabhuSharanam जरूर लाइक करें. पेज लाइक करने से ये आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी. [fblike]
प्रभु शरणम्
आप के लेख ग्यान वर्धक है | आभार
Your comment..meri baba maa mera sab kuce he har har mahadev i love you maa