[sc:fb]
पानी से परखें तांत्रिक प्रयोगः
रात को सोते समय पलंग या बिस्तर के पास गिलास में भरकर पानी रख दें। मन में यह संकल्प करें कि आपके अंदर की नकारात्मक ऊर्जा निकलकर उस गिलास के पानी में जमा हो जाए। अगले दिन सुबह उठकर उस गिलास का पानी गमले में लगे किसी पौधे में डाल दें।
यह प्रयोग लगातार कम से कम आठ दिनों तक करें। यदि आपपर कोई तांत्रिक प्रयोग किया गया होगा, तो जिस पौधे में आप पानी डाल रहे हैं धीरे-धीरे वह मुरझाने लगेगा। आठवें दिन बिल्कुल सूख जाएगा। यह तांत्रिक प्रयोग का संकेत है।
यदि तांत्रिक प्रयोग ज्यादा तेज हुआ तो पौधे पर दो से तीन दिनों में ही असर दिखने लगेगा और वह पौधा कुम्हला जाएगा।
[irp posts=”6556″ name=”लाल मिर्च के अचूट टोटके जो हर लेंगे आपके संकट”]
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Excellent