January 28, 2026

श्रीरामचरितमानस- बालकांडः रामकथा की महिमा न्यारी, मंगल भवन अमंगल हारी

अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
तुलसीदासजी ने अवधी भाषा में श्रीरामचरितमानस की रचना आरंभ की तो उन्हें ज्ञात था कि विधर्मियों द्वारा भाषाशैली को लेकर आक्षेप किया जाएगा, हीन बताया जाएगा. इसलिए उन्होंने अनुरोध किया कि जिसमें श्रीराम नाम आए वह कविता के गुणों से हीन होने पर भी परम कल्याणकारी होता है.
दोहा :
भनिति मोरि सब गुन रहित बिस्व बिदित गुन एक।
सो बिचारि सुनिहहिं सुमति जिन्ह कें बिमल बिबेक॥9॥

भावार्थ:- तुलसीदास जी कहते हैं- मेरी रचना सब गुणों से रहित है. इसमें जगत प्रसिद्धि के अतिरिक्त कोई गुण नहीं है. उसे विचारकर अच्छी बुद्धिवाले और निर्मल ज्ञान से युक्त लोग इसे सुनेंगे.

चौपाई :
एहि महँ रघुपति नाम उदारा। अति पावन पुरान श्रुति सारा॥
मंगल भवन अमंगल हारी। उमा सहित जेहि जपत पुरारी॥1॥

भावार्थ:- इसमें श्री रघुनाथजी का उदार नाम है जो अत्यन्त पवित्र है. यह नाम सभी वेद-पुराणों का सार है, कल्याण का भवन या आसरा है और अमंगलों को हरने वाला है जिसे पार्वतीजी सहित भगवान शिवजी सदा जपा करते हैं.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  श्रीरामचरितमानस-बालकांडः राम लखन सम प्रिय तुलसी के
Share: