धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

[sc:fb]

मकर राशिः

मकर राशि वाले के लिए समय मिला-जुला रहेगा. राशि से सप्तम चंद्रमा एवं राशि पर सूर्य मंगल चंद्र की पूर्ण दृष्टि से सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आय में वृद्धि होगी, जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. रुके हुए कार्यों में गति आएगी. पुराने कार्यों का निपटारा होगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. संपर्क बढ़ेगा. क्रोध से बचें, तनाव से बचें, तनाव में भरकर कोई कार्य न करें. आपको धैर्य धारण करने की विशेष आवश्यकता है. थोड़ा सा कंट्रोल कर लें बहुत सी परेशानियां निकल जाएंगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

सप्ताह के मध्य आय में कमी आएगी. किसी बात को लेकर किसी नजदीकि से तनाव हो सकता है, सावधानीपूर्वक कार्य करें. कार्य समय से नहीं होने से परेशानी बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष को लेकर चिंताएं रहेंगी. तनाव, वाद-विवाद हो सकता है. लोगों से सावधानीपूर्वक वार्तालाप करें. व्यापार कारोबार में मध्यम समय है. कारोबार हेतु लेन-देन बहुत जरूरी हो तभी करें. कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करें. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए अधिकारी वर्ग से वाद-विवाद हो सकता है. सतर्क रहें. अधिकारी वर्ग से तालमेल बैठाना जरूरी है. विद्यार्थियों के लिए मध्यम है, परिश्रम करें.

[irp posts=”6604″ name=”तांत्रिक प्रयोग, जादू-टोना, काला जादू तो नहीं हुआ आप पर?”]

सप्ताह के अंत में स्थितियां अनुकूल रहेगी. भाग्य साथ देगा. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आपके सामाजिक प्रभाव-पराक्रम में वृद्धि होगी. नए-नए संपर्क बनेंगे. संपर्क क्षेत्र के लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. शासन-सत्ता के सहयोग से कुछ नया काम हो सकता है. घर परिवार की जिम्मेदारी बढ़ेगी. यात्रा होगी. दांपत्य जीवन मध्यम रहेगा. प्रेम संबंध में यदि आप हैं तो वहां तनाव की आशंका है. वाणी पर नियंत्रण रखें. क्रोधावेश से बात बिगड़कर नष्ट होती है. सर दर्द, पेट में परेशानी, कमर दर्द से परेशानी, गले में इंफेक्शन से कुछ शारीरिक कष्ट रह सकता है. शिव-पार्वतीजी का पूजन करें. रूद्राष्कम् का पाठ करें. यह हिंदी और संस्कृत दोनों में प्रभु शरणम् ऐप्प में उपलब्ध है. बिना इंटरनेट के भी पढ़ सकते हैं. इस लिंक से आप डाउनलोड कर लें-

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

 

कुंभ राशिः

कुंभ राशि वाले के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा. राशि से छठे चंद्रमा, राशि पर बुध राहु की दृष्टि से सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी. लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. रुके हुए कार्यों में गति आएगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. समय अनुकूल रहेगा. सफलता मिलती रहेगी. योजना-परियोजनाओं में भी सफलता मिलेगी. लोगों का सहयोग भी प्राप्त होगा.

सप्ताह के मध्य में समय अनुकूल रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. धनलाभ होगा. सबका सहयोग प्राप्त होगा, जिम्मेदारियां बढ़ेगी. यात्राएं होंगी. नए-नए संपर्क बनेंहे. राजनीतिज्ञों से संपर्क बढ़ेगा. घर परिवार में सुख शांति रहेगी. व्यापार कारोबार के लिए समय अनुकूल रहेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा, परिश्रम करें. नौकरीपेशा वाले लोगों के समय थोड़ा विचलित करने वाला हो सकता है. धैर्य के साथ कार्य करते रहें नहीं तो परेशानी हो सकती है. दफ्तर में वाद विवाद की आशंका है.

[irp posts=”7012″ name=”हनुमानजी की पूजा कैसे करें, क्या स्त्रियां कर सकती हैं पूजा?”]

सप्ताह का अंत अनुकूल रहेगा. पिछली समस्याओं में कुछ कमी आएगी तो मन को सुकून मिलेगा. आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगेगा. आप कार्यों कोलेकर जल्दीबाजी में न रहें. मेहनत से बचने और बहुत ज्यादा शॉर्टकट के चक्कर में न पड़ें. जरूरी न हो तो यात्रा न करें. पेट में दर्द, सरदर्द, रक्तचाप, शुगर, शरीर में दर्द, त्वचा में इंफेक्शन से कुछ परेशानी रह सकती है. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा, प्रेम में तनाव हो सकता है. हनुमानजी की आराधना के साथ शिव पार्वती का पूजन करें. हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण का पाठ करें. रात को सोते समय यदि संभव हो तो पांच बार नहीं तो कम से कम एक बार हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ जरूर कर लें. प्रभु शरणम् ऐप्प से इसे आसानी से बिना इंटरनेट कर सकते हैं. हनुमान मंत्र सेक्शन देखें उसमें हनुमानजी के सारे मंत्र हैं. ऐप्प का लिंक नीचे देखें.

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

 

मीन राशिः

मीन राशि वाले के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा. राशि से पंचम चंद्रमा, राशि पर बृहस्पति की पूर्ण दृष्टि होने से समय अनुकूल रहेगा. सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रूके हुए कार्यों में गति आएगी. घर परिवार में सुख शांति समृद्धि रहेगी. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा, मन प्रसन्न रहेगा. योजनाओं में सफलता मिलेगी. पीछे चली आ रही छोटी-मोटी समस्याओं का निदान मिलता दिख सकता है. कहीं घूमने-फिरने की इच्छा होगी. कार्यक्रम भी बन सकता है.

सप्ताह के मध्य में भी समय अनुकूल रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आय में वृद्धि होगी. परिवार के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा. यात्रा हो सकती है. कहीं जाना पड़ सकता है. कुछनई जिम्मेदारियों का सामना करना पड सकता है. घर-परिवार में सुख शांति समृद्धि रहेगी. संतान पक्ष से कोई सुखद खबर मिल सकती है. इससे मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार कारोबार के लिए समय अनुकूल है. व्यापार में वृद्धि होगी. व्यापारिक यात्रा भी हो सकती है जो सफल रहेगी. विद्यार्थियों के लिए समय सफलता का. इसका लाभ उठा लें. नौकरी पेशा वालों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. आपको दफ्तर में संतुलन बनाकर चलने और सावधान रहने की जरूरत है. अपना काम आगे पर न टाले वरना तुरंत परेशानी में आ सकते हैं.

[irp posts=”7001″ name=”श्रीकृष्ण के किस स्वरूप की पूजा करनी चाहिए”]

सप्ताह का अंत सुखद रहेगा. चारों तरफ से सफलता मिलेगी. मन प्रसन्न रहेगा. सबका सहयोग प्राप्त होगा. समय अनुकूलता भरा रहेगा. घर-परिवार के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आपके संपर्कों में वृद्धि होगी. संपर्कों का लाभ मिलेगा. शासन-सत्ता के सहयोग से कोई बड़ा काम बन सकता है. सरकारी नौकरी में उन्नति होगी, प्रमोशन ट्रांसफर की बात हो सकती है. सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. मन प्रसन्न रहेगा. घूमने जाने का मौका मिलेगा. यात्रा में थोड़ी सावधानी बरतें. ओम नमः शिवाय की एक माला रोज जप करें. शिवजी को जल चढ़ावें. विष्णु पंजर स्तोत्र का पाठ करें. प्रभु शरणम् के श्रीविष्णु शरणम् सेक्शन में देखें. सरलता से पाठ कर सकते हैं. लिंक नीचे है-

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

 

प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी

(डॉ. नीरज त्रिवेदीजी ने ज्योतिषशास्त्र में आचार्य और फिर ज्योतिष में पीएचडी की शिक्षा प्रतिष्ठित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रहण की है.  वर्तमान में डॉ. त्रिवेदीजी राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के जयपुर परिसर में स. प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.  ज्योतिषकार्य डॉ. नीरज त्रिवेदी के लिए एक सेवाभाव है. प्रभु शरणम् ऐप्प के पाठकों के लिए आप विशेष तौर पर ज्योतिष से जुड़े ज्ञानवर्धक पोस्ट और साप्ताहिक राशिफल देते हैं. प्रभु शरणम् डॉ. त्रिवेदी का विशेष रूप से आभारी है.)

डॉ. नीरज त्रिवेदीजी से संपर्क के लिए- Prabhu Sharnam App देखें. वहां उनसे संपर्क का तरीका बताया गया है.

प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से SAVE कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर WhatsApp कर दें. जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना WhatsApp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.

धार्मिक अभियान प्रभु शरणम् के बारे में दो शब्दः 

सनातन धर्म के गूढ़ रहस्य, हिंदूग्रथों की महिमा कथाओं ,उन कथाओं के पीछे के ज्ञान-विज्ञान से हर हिंदू को परिचित कराने के लिए प्रभु शरणम् मिशन कृतसंकल्प है. देव डराते नहीं. धर्म डरने की चीज नहीं हृदय से ग्रहण करने के लिए है. तकनीक से सहारे सनातन धर्म के ज्ञान के देश-विदेश के हर कोने में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रभु शरणम् मिशन की शुरुआत की गई थी. इससे देश-दुनिया के कई लाख लोग जुड़े और लाभ उठा रहे हैं. आप स्वयं परखकर देखें. आइए साथ-साथ चलें; प्रभु शरणम्!

[irp posts=”6986″ name=”पंचाक्षर मंत्र ऊँ नमः शिवाय कैसे हुआ सबसे प्रभावशाली शिवमंत्र”]

इस लाइऩ के नीचे फेसबुक पेज का लिंक है. इसे लाइक कर लें ताकि आपको पोस्ट मिलती रहे. धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

हम ऐसी कहानियां देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page

धार्मिक चर्चा करने व भाग लेने के लिए कृपया प्रभु शरणम् Facebook Group Join करिए: Please Join Prabhu Sharnam Facebook Group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here