धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

[sc:fb]

पीपल से जुड़े तांत्रिक उपायः

हम आपको बता रहे हैं पीपल वृक्ष से जुड़े कुछ तंत्र उपाय, जिससे आपकी कई समस्याओं का निदान हो जाएगा.

धन प्राप्ति के लिएः

पीपल के पेड़ के नीचे शिव प्रतिमा स्थापित करके उस पर प्रतिदिन जल चढ़ाएं (रविवार छोड़कर) और पूजन-अर्चन करें. कम से कम 5 या 11 माला पंचाक्षरी मंत्र का जप (ऊँ नम: शिवाय) करें. कुछ दिन नियमित साधना के बाद परिणाम आप स्वयं अनुभव करेंगे.

शिव प्रतिमा को धूप-दीप से शाम को भी पूजना चाहिए.

[irp posts=”7012″ name=”हनुमानजी की पूजा कैसे करें, क्या स्त्रियां कर सकती हैं पूजा?”]

हनुमानजी की कृपा पाने के लिएः

हनुमानजी की कृपा पाने के लिए भी पीपल के वृक्ष की पूजा करना शुभ होता है. पीपल के वृक्ष के नीचे नियमित रूप से बैठकर हनुमानजी का पूजन, स्तवन करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और साधक की हर मनोकामना पूरी करते हैं.

शनि दोष से बचने के लिएः

यदि रोज पीपल पर जल चढ़ाया जाए तो शनि दोष की शांति होती है. शनिवार की शाम पीपल के नीचे दीपक लगाएं और पश्चिममुखी होकर शनिदेव की पूजा करें तो और भी लाभकारी होता है.

बृहस्पति की कृपा के लिएः

पीपल में समस्त देवताओं का वास है. बृहस्पति देवगुरू हैं. इसलिए पीपल की लकड़ी की समिधा से हवन करने से बृहस्पति की कृपा प्राप्त होती है. बृहस्पति की कृपा प्राप्त होने से व्यक्ति बुद्धिमान, लक्ष्मीवान, यशस्वी और कुशल बनता है.

[irp posts=”7182″ name=”सपना कब पूरा, कब अधूरा? अच्छा या बुरा सपना आए तो करें ये उपाय”]

पीपल की पूजा से क्यों होती है शनिग्रह शांति, अगले पेज पर.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

7 COMMENTS

    • शुभ वचनों के लिए आपका हृदय से आभार।
      कृपया Prabhu Sharnam App प्लेस्टोर से जरूर डाउनलोड करें. एक बार देखिए तो सही आपको आनंद आएगा. यदि अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा पर हमें विश्वास है कि यह आपके जीवन का अंग बन जाएगा. एक बार जरूर देखें.

    • शुभ वचनों के लिए आपका हृदय से आभार।
      कृपया Prabhu Sharnam App प्लेस्टोर से जरूर डाउनलोड करें. एक बार देखिए तो सही आपको आनंद आएगा. यदि अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा पर हमें विश्वास है कि यह आपके जीवन का अंग बन जाएगा. एक बार जरूर देखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here