धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

[sc:fb]

4. सुबह स्नानकर घर के मंदिर या श्रीगणेश मंदिर जाकर मूर्ति के समक्ष एक पान के पत्ते पर सिंदूर में घी मिलाकर या कुमकुम से रंगे चावल से स्वस्तिक बनाएं। अब उस पर कलावे यानी कच्चे लाल धागे में एक सुपारी लपेटकर रखें। यह श्रीगणेश स्वरूप मानी जाती है। इस सुपारी की पूजा अच्छी तरह करने से हर तरह का मंगल होता है।

 सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् धर्मप्रचार के लिए बना है, एकदम फ्री है. इसका लाभ उठाएं.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

5. धन-वैभव के लिए मां दुर्गा के मंदिर में प्रतिमा के समक्ष पान के पत्ते पर केसर, इत्र व घी मिलाकर स्‍वास्‍तिक बनाएं। अब इस पर कलावा बांधकर एक सुपारी रखें। फिर विधिवत पूजन करें। इस प्रयोग से आपकी धन से संबंधित सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होंगीं।

[irp posts=”6740″ name=”नौकरी पाने के सरल उपाय”]

6. यदि आपको ऐसा लगता है कि किसी ने तांत्रिक क्रिया करके आपकी दुकान बांध दी है तो पान का एक उपाय करें। शनिवार प्रात: पांच पीपल पत्ते, 8 पान के डंडीदार पत्ते लें। पत्ते कटे-फटे न हों। उन्हें एक ही धागे में पिरोकर दुकान में पूर्व की ओर बांध दें। ऐसा कम से कम पांच शनिवार करें। पुराने पत्तों को किसी नदी या कुएं में प्रवाहित कर दें। इस उपाय से आपकी बिक्री बढ़ेगी।

[irp posts=”7005″ name=”पूजा के नियम जिनकी अनदेखी की भूल तो आप नहीं कर रहे?”]

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

  1. जय श्री राम जी। आपका ये ऐप और आपके द्वारा दी गई पोस्ट बहुत अच्छी लगी । nice sir ji. Parbhu sharnam ji.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here