धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
पान के अचूक टोटके बनाएंगे बिगड़े कामः
1. मंगलवार, शनिवार या हनुमान जयंती के दिन हनुमानजी को अच्छे से बनाया गया बीड़ा अर्पित किया जाए तो सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है। बीड़ा अर्पित करने का अर्थ है कि अब से हनुमानजी आपका बीड़ा उठाएंगे। हनुमान जयंती के दिन हनुमानजी को एक विशेष पान चढ़ाएं। इस दिन तेल, बेसन और उड़द के आटे से बनाई हुई हनुमानजी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा करके तेल और घी का दीपक जलाएं। विधिवत पूजनकर मीठे का भोग लगाएं। इसके बाद 27 पान के पत्ते तथा गुलकंद, सौंफ आदि मुखशुद्धि की चीजों से बीड़ा बनाकर हनुमानजी को अर्पित करें। ध्यान रहे हनुमानजी को अर्पित करने वाले पान में चूना या सुपारी बिल्कुल न हो।
इसमें सिर्फ कत्था, गुलकंद, सौंफ, नारियल का बुरादा और कटे हुए गुलाब के फूल रखवाएं। साथ ही ध्यान रखे ये पान तंबाकू लगे हाथों से न बनाया जाए। इस टोटके से मनुष्य की सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है।
2. पान का पत्ता नकारात्मक उर्जा को दूर करने वाला और सकारात्मक उर्जा को बढाने वाला भी माना जाता है। इसलिए जिस व्यक्ति को नजर लगी हुई हो, उसे गुलाब की सात पंखुड़ियां रखकर खिलाए। इससे नजर दोष शर्तिया दूर हो जाता है।
[irp posts=”7012″ name=”हनुमानजी की पूजा कैसे करें, क्या स्त्रियां कर सकती हैं पूजा?”]
3. भगवान शिव को भी पान बेहद प्रिय है। सावन माह में भगवान शिव को पान चढ़ाने से हर तरह की मनोकामना पूर्ण होती है। शिवजी को अर्पित किए जाने वाले पान में भी केवल कत्था, गुलकंद, सौंफ, नारियल बुरादा, गुलाब की पंखुड़ियां डालें। महादेव का विधिवत पूजन करने के बाद उन्हें ये पान अर्पण करें। इससे भी हर मनोकामना पूर्ण होती है।
[irp posts=”7083″ name=”कर्ज, गृहक्लेश, मानसिक पीड़ा से शांति दिलाएंगे ये शिवमंत्र”]
सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् धर्मप्रचार के लिए बना है, एकदम फ्री है. इसका लाभ उठाएं.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
जय श्री राम जी। आपका ये ऐप और आपके द्वारा दी गई पोस्ट बहुत अच्छी लगी । nice sir ji. Parbhu sharnam ji.