[sc:fb]
सारे रास्ते उन फूलों देखकर मुझे भार से होने वाली थकान नहीं लगती. सोचो अगर तुम जैसे हो वैसे नहीं होते, तो क्या मैं यह सब कुछ कर पाता? घड़े को अपने इस गुण का पता नहीं था. किसान ने जब उसे बताया कि उसके अवगुण में भी गुण हैं तो वह बहुत खुश हुआ.
किसी में कोई शारीरिक कमी दिखे तो उसका माखौल उड़ाने के बजाय उसे प्रेरित करें. आपकी एक कोशिश किसी का जीवन बदल सकती है.
[irp posts=”6614″ name=”तंत्र मंत्र जादू टोना से आपको बचाते हैं ये उपाय”]
वह इंसान घड़े की ही तरह स्वयं को बेकार समझकर नष्ट करने की बजाय वाला खुद पर गर्व करने लगेगा. इस तरह यदि सोचना शुरू करें तो आप लोगों की कमियों को अनदेखा करके उनके गुणों को उभारने के अभ्यस्त हो जाएंगे.
आपको महसूस होगा कि आपके शत्रुओं की संख्या घट रही है और आपसे प्रेम करने वाले बढ़े हैं. भटके हुए को राह पर लाना, यह भी एक तरह की प्रभु भक्ति है.
इंसान तो अवगुणों से भरा पड़ा है, फिर भी वह सच्चे मन से पुकारता है तो भगवान चले आते हैं. उन्होंने कभी फर्क नहीं किया. सुदामाजी ने बचपन में चावल के दाने की बेईमानी की थी पर पुकारा तो श्रीकृष्ण पांव पखारने तक पहुंचे.
अहिल्या से भूल हुई थी. वह पत्थर बनकर पड़ी रहीं और श्रीराम उन्हें खोजते हुए पहुंचे और उद्धार किया. ऐसे अनगिनत उदाहरण जिन्हें देखना चाहिए.
आपको यह कथा कैसी लगी? क्या इसमें प्रेरित करने वाला कोई गुण था? कथा यदि पसंद आई हो तो आप प्रभु शरणम् से जुड़ जाएं. ऐसी कथाओं का सुंदर संसार वहां मिलेगा. लिंक नीचे है. आप हमारे साथ फेसबुक पर भी जुड़ें और इस अभियान को आगे बढ़ाने में हाथ बटाएं.
वेद-पुराण-ज्योतिष-रामायण-हिंदू व्रत कैलेंडेर-सभी व्रतों की कथाएं-व्रतों की विधियां-रामशलाका प्रश्नावली-राशिफल-कुंडली-मंत्रों का संसार. क्या नहीं है यहां! एक बार देखिए तो सही…
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
nice story