हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
उस चित्रकार ने जो तस्वीर बनाई उसमें राजा एक टांग को मोड़कर जमीन पर बैठा था. उसने तीरंदाज की तरह एक आंख बंद कर रखी थी और अपने शिकार पर निशाना लगा रहा था.
राजा यह देखकर बहुत प्रसन्न हुआ कि चित्रकार ने राजा की कमजोरियों को छिपाकर कितनी चतुराई से एक सुन्दर तस्वीर बनाई है. राजा ने उसे भरपूर ईनाम और सम्मान दिया.
मित्रों, जीवन में दो विचार हो सकते हैं. पहला कि हम दूसरों की कमियां खोज-खोजकर निकालें उन्हें उजागर करें और उन्हें समाज में हास्य का पात्र बना दें. हो सकता है हमें इससे क्षणिक आनंद मिले लेकिन उस व्यक्ति की पीड़ा को सोचिए.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.