हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
मकरः
यह सप्ताह आपके लिए अऩुकूल रहेगा. राशि पर सूर्य व बुध की दृष्टि होने से कामों में तेजी आ जाएगी. परंतु इसके कारण आपको क्रोध भी बहुत होगा. नकारात्मकता का भाव आएगा. वाद-विवाद से प्रयत्नपूर्वक बचें. सप्ताह के मध्य में लाभ की स्थिति बनेगी. किसी निकतवर्ती से भेंट होगी. माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता होगी. संतान पक्ष से कोई अच्छी खबर मिलने से खुशी का माहौल होगा. प्रोफेशन व्यापार के लिए खुशी का माहौल रहेगा. कोई व्यापारिक यात्रा हो सकती है जो लाभदायक रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को थोडी सावधानी रखने की जरूरत है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है और उन्हें परिश्रम करने पर सफलता जरूरी मिलेगी. सप्ताह के अंत में रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. खासतौर से महिलाओं के लिए सप्ताह मान-सम्मान दिलाने वाला रहेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. दांपत्य जीवन भी सुखमय रहेगा. सरदर्द, बुखार, घुटने की परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए हनुमानजी की आराधना करें.
कुंभः
सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. मान-सम्मान में चारों तरफ से वृद्धि होगी. बृहस्पति की दृष्टि के कारण आपकी राशि बलवान है. शुभ प्रभाव आएंगे. कोई शुभ कार्य होगा. आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. सप्ताह के मध्य में व्यस्तता बढ़ेगी. प्रोफेशन व्यापार आदि के लिए विस्तार का अवसर बनेगा. व्यापार प्रोफेशन में कोई बदलाव भी आ सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा. कोर्ट-कचहरी के काम में लाभ होगा. सप्ताह के अंत में आय में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. कुछ बड़े काम बनेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. चोट चपेट से बचें. वाहन चलाने में सावधानी रखें. प्रेम संबंधों में तनाव आ सकता है. दांपत्य जीवन में उतार-चढाव आ सकता है. पेट की परेशानी, रक्तचाप की परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए हनुमानजी की आराधना करें.
मीनः
यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले फलवाला रहेगा. सप्ताह की शुरुआत मन चिंतित करने वाला रहेगा. घर-परिवार के कार्यों के कारण कुछ चिंता रहेगी. सफलता के मध्य में कुछ सफलता मिलेगी तो किसी कार्य को लेकर बड़ी निराशा भी हो सकती है. माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. आमदनी में सुधार होगा. व्यापार के लिए समय मध्यम फलवाला है. निवेश करने से बचना चाहिए. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में सावधानीपूर्वक कार्य करने का परामर्श है. विद्यार्थियों के लिए समय भागदौड़ और मेहनत का हो सकता है. सप्ताह के अंत में कोई पुराना लंबित काम पूरा होने या काम में तेजी आने से मन प्रसन्न होगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. यात्रा हो सकती है. आप किसी अज्ञात भय के कारण चिंतित रह सकते हैं. पेट की परेशानी और मानसिक कष्ट की आशंका है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए ऊं नमः शिवाय की एक माला प्रतिदिन जपें.
प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य, पीएचडी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
Email:drntrivediji@gmail.com
vary good thanx.
WEEEKLY HOROSCOPE IS NOT PUBLISHED REGULARY. PLEASE LOOK AT THE MATTER.
THANKS