हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
तुलाः
इस सप्ताह कोई भी कार्य बड़ी सावधानी के साथ करें. राशि के आगे शनि और पीछे राहु दोनों पापग्रह स्थिति हैं इसलिए कोई भी कार्य सोच-विचारकर ही करें. मन में खिन्नता आएगी. सप्ताह के मध्य से स्थितियों में कुछ सुधार होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेगा. व्यापार में लाभ होगा. व्यापारिक यात्रा हो सकती है जो लाभप्रद रहेगी परंतु आपको सावधान किया जाता है कि किसी पर विश्वास ठोक बजाकर ही करें. विधार्थयों के लिए मेहनत का समय है. सफलता के लिए परिश्रम करना पड़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को सावधान रहने की सलाह है. अपने कार्यों के प्रति गंभीर रहें. व्यवहार में कुशलता रखें. सप्ताह के अंत में यात्रा का योग है. अंजान लोगों पर विश्वास न करें और परिचितों की भी किसी बात पर विश्वास से पहले विवेक का प्रयोग करें. कोई भी निर्णय अपने नजदीकी लोगो से लेकर ही करें. सर दर्द, ज्वर. दांतो में दर्द, पेट लीवर में समस्या और रक्त चाप की परेशानी हो सकती है. प्रेम संबंधों में मनमुटाव आ सकता है इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें. विवाहित लोगों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. वैवाहिक जीवन में उतार-चढाव के साथ समय छीक-ठाक रहेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की समस्या से कुछ बाधा हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए शिवजी को रोज जल चढ़ावें.
वृश्चिकः
यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले फलवाला रहेगा. शनि आपकी राशि में हैं और साढ़ेसाती भी चल रही है. इसलिए आप संभलके रहें. कोई भी कार्य उतावलेपन में रहें. सावधानी से कार्य करें. शनि व चंद्र की युति के कारण मानसिक तनाव, विवाद, मन की अशांति, मन की खिन्नता आदि का सामना करना पड़ सकता है. आप विचारों का आदान-प्रदान करें. बातचीत में कोई बाधा न आने दें. नकारात्मकता के भाव से आपको जूझना पड़ेगा. इसके लिए आप मानसिक रूप से तैयार रहें. सप्ताह के मध्य से सुधार होगा. किसी करीबीजन के व्यवहार से कारण मन बहुत दखी होगा. आप उससे ऐसे व्यवहार की अपेक्षा नहीं रखते थे. विचारों का आदान-प्रदान करते रहें. बड़ों का सहयोग लें, परामर्श लें. धन आगमन को लेकर कुछ चिंता रहेगी पर धन आगमन होता रहेगा. परिवार के किसी कार्य को लेकर बहुत व्यस्तता रहेगी. प्रोफेशन व्यापार आदि के लिए भी सावधानी का समय है. निवेश में बहुत सावधानी रखें. नौकरीपेशा लोगों आपको सावधान कर दें कि काम में कोताही न करें, बहानेबाजी न करें, संकट में आ सकते हैं. सप्ताह के अंत में कोई यात्रा हो सकती है. कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा और लाभदायक है. राजनीतिज्ञों के लिए समय सफलता का है. कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. प्रेम संबंधों में चला आ रहा तनाव समाप्त हो सकता है. वैवाहिक जीवन भी आनंददायक रहेगा. पेट की परेशानी, शरीर दर्द और मानसिक चिंता के कारण परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए हनुमानजी की आराधना करें एवं शिवजी को जल चढ़ावें.
धनुः
यह सप्ताह आपके लिए अच्छे प्रभाव वाला रहेगा. राशि पर बृहस्पति और मंगल की पूर्ण दृष्टि रहेगी जो सफलता का योग बनाती है. किंतु 12वें भाव में चंद्र के होने से खर्च की अधिकता होगी जिससे कुछ चिंता हो सकती है. कोई मानसिक परेशानी भी दे सकता है. सप्ताह के मध्य में चंद्र के धनु में ही आ जाने से आय में तेजी से वृद्धि होगी. घर के कई कार्य होंगे. संतानपक्ष से कोई अच्छी खबर मिलेगी और खुशी का माहौल हो सकता है. कई कार्यों में तेजी आएगी. आपका कोई रूका हुआ कार्य बनेगा. व्यापार के लिए समय अच्छा है. कोई व्यापारिक यात्रा हो सकती है. नौकरी में उन्नति का समय है. सप्ताह के अंत में प्रतिष्ठित लोगों का संपर्क होगा, सहयोग मिलेगा तो काम बनेंगे. धनागमन होगा. कोई विशेष कार्य पूर्ण हो सकता है. यात्रा हो सकती है. प्रेम संबंघों के लिए समय अच्छा है. विवाह के इच्छुक लोगों के विवाह की गंभीरता से चर्चा हो सकती है. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. रक्तचाप और मानसिक तनाव के कारण कुछ स्वास्थ्य प्रभावित होगा. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए ऊं नमो भगवते वासुदेवाय की एक माला रोज जपें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
vary good thanx.
WEEEKLY HOROSCOPE IS NOT PUBLISHED REGULARY. PLEASE LOOK AT THE MATTER.
THANKS