हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
मिथुनः
सप्ताह उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. राशि के मंगल गोचर एवं छठे भाव में चंद्रमा के होने से सप्ताह की शुरूआत में कार्यों में विघ्न पैदा होंगे. कुछ परेशानियां आएंगी. इसलिए धैर्य रखें. स्वजनों या निकट के लोगों से कोई कष्ट मिल सकता है. लोगों पर विश्वास करने से पहले थोड़ा सचेत रहें. सप्ताह के मध्य से सुधार होगा. रूके हुए कार्य पूरे होंगे. कार्यों में तेजी आएगी. सप्ताह के मध्य से व्यापार में लाभ की स्थिति बनने लगेगी. नौकरीपेशा लोगों को सुझाव है कि कार्य पूरी सतर्कता से करें. विद्यार्थियों के लिए समय मध्यम है. सफलता के लिए संघर्ष होगा. पर सफलता मिलेगी. सप्ताह के अंत में आय में गिरावट से कुछ चिंता हो सकती है. कोई विशेष कार्य बनेगा या भविष्य के लिए व्यापारिक लाभ की कोई खबर मिलेगी. प्रेम संबंधों में तनाव आ सकता है. वाणी पर नियंत्रण करें. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. पैरों में परेशानी, मानसिक कष्ट, रक्तचाप से कुछ पीड़ा हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए गणपति स्तोत्र का पाठ करें.
कर्कः
यह सप्ताह मिश्रित फल देने वाला रहेगा. राशि में सूर्य बुध की युति है इस कारण कुछ तनाव पैदा कर सकता है इसलिए कोई भी कार्य सोच-विचार कर करें. अपने से बड़े का सहयोग लें. कई कार्यो में उतार-चढाव हो सकता है. सप्ताह के मध्य में स्थितियां अनुकूल होंगी. लाभ की स्थिति भी बनेगी. जमीन-जायदाद के कार्य में वृद्धि होगी पर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में सावधानी बरतें. व्यापार में उतार चढाव के साथ लाभ भी होगा. निवेश काफी सोच-विचारकर करें. विद्यार्थीयो के लिए समय अच्छा है. सप्ताह के अंत में अध्यापन कार्यो में शिक्षकों को लाभ होगा. घर-परिवार में सुख शांति रहेगी. यात्रा का योग है. प्रेम संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है इसलिए व्यवहार मधुर रखें. विवाहितों को जीवनसाथी से सहयोग के कारण मन खुश रहेगा. उदर विकार, रक्तचाप शरीर में दर्द आदि की परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए ॐ नमः शिवाय की एक माला जप करें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
vary good thanx.
WEEEKLY HOROSCOPE IS NOT PUBLISHED REGULARY. PLEASE LOOK AT THE MATTER.
THANKS