हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
कुंभः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. काम बनेंगे. सबका सहयोग मिलेगा. इससे मन प्रसन्न रहेगा. परिवारजनों के सहयोग से कोई लाभ प्राप्त होगा. सप्ताह के मध्य में यदि कोर्ट-कचहरी में कोई मामला चल रहा है तो आपकी जीत की बड़ी संभावना है. शत्रु परास्त होंगे. खर्च की अधिकता हो सकती है. इसको लेकर थोडा ध्यान रखें. व्यापार में उतार-चढ़ाव तो देखने को मिलेगा लेकिन अततः आप लाभ की स्थिति में ही रहेंगे. लाभ के लिए थोड़ी भागदौड़ हो सकती है लेकिन सफल रहेंगे. कार्य सिद्धि मंत्र की एक माला जप लें, तो कार्यों में आने वाले विघ्नों से मुकाबले में शक्ति मिलेगा. मंत्र के लिए Mahadev Shiv Shambhu एप्पस देखें. कोई व्यापारिक यात्रा भी हो सकती है जिससे लाभ के रास्ते खुलेंगे. आपको लेन-देन में थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. लेन-देन पक्का और लिखित रखें. नौकरीपेशा लोगों के लिए उन्नति का समय है. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. विद्यार्थियों के लिए समय सफलता का है. इसे व्यर्थ न जानें दें. परिश्रम करके फायदा उठा लें. आपकी सामाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ सकती है. इससे मान-सम्मान मिलेगा. सप्ताह के अंत में कोई अच्छी खबर मिलने से मन प्रसन्न, परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. संतान पक्ष से कोई सुख की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक कार्यों में मजबूती आएगी. दांपत्य जीवन सुखमय बीतेगा. प्रेम संबंधों में भी मधुरता आएगी. जुकाम, नस संबंधी कोई परेशानी, सरदर्द से पीड़ा हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए शिवजी को जल एवं बेलपत्र चढ़ावें.
मीनः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है.पिछले सप्ताह के मुकाबले यह सप्ताह ज्यादा बेहतर बीतने की संभावना है. सप्ताह की शुरुआत व्यस्तता भरी हो सकती है. कई कार्यों में आपने एक साथ हाथ डाल दिया है इसलिए भागदौड़ रहेगी लेकिन इससे लाभ भी होगा. आर्थिक मजबूती आएगी. घर-परिवार में खुशी का माहौल रहने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. सप्ताह का मध्य भी सुखद रहने वाला है. व्यापारियों और प्रोफेशनल कार्यों में जुटे लोगों के लिए आमदनी में वृद्धि होगी. व्यापार में लाभ होगा. बेरोजगार लोग जो नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे थे, उन्हें नौकरी मिलने की पूरी संभावना है. नौकरीपेशा लोगों की उन्नति का समय है. उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. ऑफिस में कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए समय उत्साहवर्धक और सफलता दिलाने वाला है. सप्ताह के अंत में यात्रा हो सकती है. आपने इतना काम ठान लिया है कि अफरातफरी रहेगी. पूर्व के रूके हुए कार्यों में तेजी आए जाएगी. अपिरिचितों पर विश्वास न करें. अचानक धन लाभ भी हो सकता है. अविवाहित लोगों या विवाह के इच्छुक लोगों को विवाह के प्रस्ताव आएंगे. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों में भी मधुरता बनी रहेगी. जरूरत से ज्यादा अपेक्षा रखेंगे तो मनमुटाव हो सकता है. हाथ-पैर में दर्द की शिकायत और थकान के कारण चिड़चिड़ापन हो सकता है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए शिवजी को जल, पीले फूल और चंदन अर्पित करें. नए कार्य की सफलता के लिए शिव-पार्वती के मनोकामना पूर्ति मंत्र की एक माला का जप करने के बाद आरंभ करें तो विशेष लाभ होगा. मंत्र के लिए Mahadev Shiv Shambhu एप्पस देखें.
प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य, पीएचडी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
Email: drntrivediji@gmail.com
संकलन व प्रबंधन: प्रभु शरणम् मंडली
ये भी पढ़ें-
किस राशि के लड़कों के लिए किस राशि विशेष की लड़की साबित होती हैं ज्यादा लकी- ज्योतिषीय अनुमान
पति-पत्नी के बीच होते हों रोज-रोज के झगड़े, तत्काल करें ये कारगर उपायः सफल दांपत्य जीवन मंत्र
कर्ज और आर्थिक परेशानी से मुक्ति दिलाता है शिवजी का यह स्तोत्र.
what about doing own business.