हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
मकरः
आपके लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. सूर्य और मंगल की राशि पर दृष्टि से कार्य बनेंगे. आय में वृद्धि के लिए समय बहुत सुखद है. आमदनी बढ़ेगी. सप्ताह के मध्य में व्यस्तता ज्यादा रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. कोई व्यापारिक यात्रा भी हो सकती है जो लाभप्रद रहेगी. समय सुखपूर्वक बीतेगा. अदालत के कार्यों में आपका पक्ष मजबूत होगा इससे लाभ की स्थिति बनेगी. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. मेहनत करें लाभ होगा. सप्ताह के अंत में बहुत व्यस्तता रहेगी. खर्च में अचानक किसी कारण वृद्धि हो सकती है जिससे सुख-शांति कुछ छिन जाएगी. किस बात लेकर मानसिक चिंता हो सकती है, प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति बन सकती है, दांपत्य जीवन मधुरमय गुजरेगा. शरीर दर्द, पेट दर्द और मानसिक चिंता के कारण कुछ रहेगी. अशुभ प्रभावों को नाश करने के लिए शिवजी को जल एवं मदार का फूल या सफेद फूल चढ़ाएं.
कुंभः
यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में ही आपकी सफलता के योग बनेंगे. आपकी मेहनत का फल मिलेगा. आमदनी में अच्छी वृद्धि होगी. आपके सोचे काम पूरे होते दिखेंगे. सप्ताह के मध्य में आय क् स्रोत बढ़ेगे. आमदनी बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा. घर-परिवार का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. कोई सुखद समाचार मिल सकता है. प्रोफेशन व्यापार आदि में सहयोग मिलेगा. व्यापार की वृद्धि होगी. आमदनी अच्छी रहेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल है. सप्ताह के अंत में आपके प्रभाव में वृद्धि के संकेत हैं. अधिकारी वर्ग प्रसन्न होंगे तो कई कार्य स्वतः बनेंगे. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. सप्ताह के अंत में अधिकारी प्रसन्न होंगे. सोचे हुए काम के पूरे होने की संभावना बढ़ेगी, वाहन चलाने में सावधानी रखें. चोट-चपेट से बचना होगा. प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल है. दांपत्य संबंधों में भी मधुरता रहेगी. सरदर्द और पेट की परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए शिवजी को जल व सफेद पुष्प तथा बेलपत्र चढ़ावें.
मीनः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. सप्ताह की शुरूआत में कुछ चिंता रहेगी पर धीरे-धीरे सुधार हो जाएगा. सोचे हुए काम बनेंगे. खर्च की अधिकता रहेगी. सप्ताह के मध्य में व्यापार की दृष्टि से लाभ की संभावना बढ़ेगी. नौकरीपेशा लोगों के ट्रांसफर या स्थान परिवर्तन की संभावना है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई में बाधा आएगी. सप्ताह के मध्य में नए लोगों से मुलाकात होगी. अपनों का सहयोग मिलेगा. माता के स्वास्थ्य से कुछ चिंता हो सकती है. सप्ताह के अंत में कोई अच्छी खबर मिलेगी. घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी. यात्रा का योग है. प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव हो सकता है. कोई अपेक्षा न रखें. वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे. हाथ-पैर और कमर में दर्द, पेट की परेशानी आदि का सामना करना पड़ सकता है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए शिवजी को जल व बेलपत्र चढ़ावें. सोमवार को कच्चा दूध अवश्य चढ़ावें.
प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य, पीएचडी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
Email: drntrivediji@gmail.com
संकलन व संपादनः प्रभु शरणम्
हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. फेसबुक पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा.https://www.facebook.com/MehandipurBalajiOfficial