हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
कर्कः
यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले फलवाला रहेगा. सप्ताह के शुरूआत में परेशानी होगी. क्रोध अधिक आएगा. राशि में सूर्य एवं नीच का मंगल होने के कारण क्रोध और व्यवहार में आक्रामता रहेगी. घर-परिवार में तनाव की आशंका हो सकती है. कोई भी कार्य सोच-विचारकर करें. सप्ताह के मध्य में सामाजिक परेशानी खड़ी हो सकती है. समाज में किसी से उलझने से बचें. आप इस कारण समस्या में आ सकते हैं. प्रोफेशन व्यापार आदि के लिए समय मध्यम रहेगा. लेन-देन से जहां तक संभव हो बचें. आपका धन फंस सकता है. नौकरीपेशा लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. वह गणेश जी की पूजा करें तो निश्चित सफलता मिलेगी. सप्ताह के अंत में यात्रा से बचें. यदि यात्रा करनी ही पड़ रही है तो इष्टदेव को प्रणाम करके और यात्रा में किसी को अपने साथ कर लें. अकेले न जाएं. आपको हर निर्णय संभलकर लेना है. घर-परिवार में सुख शांति रहेगी. बस आपको ऐसा समझ लें कि मौन व्रत धारण कर लेना है. प्रेम संबंधों में तनाव आएगा. मानहानि भी हो सकती है. विवाहित जीवन में भी उतार-चढ़ाव रहेगा. रक्तचाप, हाथ-पैर व कमर दर्द की शिकायत रहेगी. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए शिवजी का दूध से अभिषेक करें.
सिंहः
आपके लिए समय अनुकूल है. सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. राशि में बुध, गुरू और शुक्र के स्थित होने से आपके यश-मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. काम बनेंगे. रूके हुए कार्य पूरे होंगे. अपने से बड़ों का सम्मान करें. उनकी सलाह से योजनाओं में आगे बढ़ें तो सफलता मिलेगी. आप पूरे सप्ताह उत्साह से भरे रहेंगे. आर्थिक स्थिति लाभप्रद रहेगी. कोई बड़ी सफलता मिल सकती है, कोई सुखद समाचार मिल सकता है. व्यापार में लाभ होगा पर भागदौड़ बहुत रहेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय सुखद है. विद्यार्थियों के लिए सफलता का योग है. सप्ताह के अंत में कोई अच्छी खबर मिलने से परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा. आत्मविश्वास के साथ काम करें, सफलता मिलने की पूरी संभावना है. किसी यात्रा पर जाना हो सकता है. प्रेम संबंधों के लिए समय बहुत सुखद है. शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन भी अच्छा बीतेगा. स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है. पैर, कमर में दर्द, हृदय की परेशानी या नस की परेशानी से आप कुछ तकलीफ में रहेंगे. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए शिवजी को जल चढ़ावें, दूध या दही से अभिषेक करें, लाल पुष्प चढ़ाएं.
कन्याः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल नहीं है. राशि में राहू का गोचर आपके मन को विचलित करेगा. मन में कोई भय रहेगा. व्यर्थ की किसी चिंता से ग्रसित रहेंगे और बहुत शंकालु रहेंगे. काम में मन नहीं लगेगा. आर्थिक रूप से स्थिति अच्छी रहेगी. व्यापार के लिए समय ठीक है बस निवेश में सावधानी रखें, कोई नया कार्य आरंभ न करें. नौकरीपेशा लोगों को काम को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों के सफलता के लिए बहुत परिश्रम करने की जरूरत होगी. सप्ताह के अंत में सुख-संपत्ति में वृद्धि होगी. परंतु आपको विवादों से बचना होगा. कोई तनाव न लें अन्यथा नुकसान में रहेंगे. प्रेम संबंधों के लिए समय मध्यम है. विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. जीवनसाथी के सहयोग से कई समस्याओं का हल निकलेगा. जोड़ों में दर्द और पेट की परेशानी से स्वास्थ्य प्रभावित होगा. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए जलाभिषेक करें. शिवजी को बेलपत्र एवं धतूरा चढ़ावें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.