हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
कन्याः
यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला रहेगा. राशि में राहु की उपस्थिति और मंगल केतु की दृष्टि से कुछ कार्यों में रूकावट पैदा होगी. कोई भी कार्य सोच-विचार करें. कोई भी कार्य करने से पहले या निर्णय लेने से पहले बहुत सोच-विचार कर लें. द्वितीय भाव में चंद्रमा के होने से आय में सुधार होगा. धन आगमन के प्रबल संकेत हैं. धर्म के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा. सप्ताह के मध्य में आपको बहुत आलस्य होगा. शत्रु से सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें. व्यापार-व्यवसाय के लिए समय मध्यम है इसलिए लेन-देन में बहुत सावधानी बरतें. सोच-समझकर फैसला करें. पैसे के लेन-देन में नियंत्रण रखें. सप्ताह के अंत में आपकी आय में थोड़ी गिरावट हो सकती है. खर्च में भी वृद्धि हो सकती है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा. विवाहित लोगों के लिए दांपत्य जीवन मध्यम रहेगा. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. संबंधों की अनदेखी न करें. प्रेम संबंधों में मधुरता लाने का प्रयास करें. घुटने में दर्द, पेट की परेशानी और थायरॉयड के मरीजों के लिए समय थोड़ा कठिन है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए गणपति स्तोत्र का पाठ करें एवं गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं.
तुलाः
यह सप्ताह सफलता दिलाने वाला रहेगा. गोचर से चंद्रमा राशि में ही है इससे लाभ होगा. आपके कई कार्य बनेंगे. कार्यों में तेजी आएगी. घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. कुछ नया काम करने की योजना बन सकती है. आप नया कार्य आरभ करने की सोच रहे हैं तो समय अनुकूल है. इस दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है. सप्ताह के मध्य में किसी विवादित मामले में आपको बड़ी राहत मिल सकती है. इससे परिवार में खुशी का माहौल बनेगा. आप ऊर्जा से भरपूर होंगे और तुरत-फुरत कुछ नया काम शुरू करने के लिए जोश में होंगे. व्यापार के लिए समय अच्छा है. लाभ की स्थिति बन रही है. विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अच्छा है. नौकरीपेशा लोगों को दफ्तर में सराहना हो सकती है. प्रमोशन की बात भी चल सकती है. सप्ताह के अंत में ऑफिस में कुछ जिम्मेदारियां बढ सकती हैं. वरिष्ठ अधिकारियों और शासन-प्रशासन का सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. जिनके प्रेम संबंध चल रहे हैं उनके लिए भी समय उत्तम है. स्वास्थ्य में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. पेट की परेशानी रंग में भंग डाल सकती है इसलिए खाने-पीने में सावधानी रखें. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए शिवजी को जल एवं बेलपत्र चढ़ावें.
वृश्चिकः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. राशि के द्वादश भाव में चंद्रमा के होने से कुछ कार्यों में समस्या पैदा होगी लेकिन परंतु बुध, गुरू की दृष्टि से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कई कार्य बनेंगे लेकिन कई कामों में बेवजह विघ्न आने से मन थोड़ा परेशान हो सकता है. परंतु बुधवार से स्थिति में तेजी से सुधार होगा. राजनीतिज्ञों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा. गोपनीयता बरतें. अपने विरोधियों के लेकर बेफिक्र न हों. व्यापार आदि के लिए समय अच्छा है. निवेश की योजना बना रहे थे तो आप कर सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा औऱ लाभदायक है. सप्ताह के अंत में धार्मिक यात्रा हो सकती है. व्यापारिक यात्रा भी होगी जो लाभदायक रहेगी. विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन बहुत सुखमय होगा. जिनके प्रेम संबंध चल रहे हैं उनके लिए भी समय बहुत अच्छा है. सरदर्द. पेट की परेशानी और रक्तचाप की समस्या हो सकती है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए हनुमत आराधना करें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Very nice rashifal may apna janam tipni kay baray may jannaa chah hu kaya karna hoga
Nice
Is se logo ko apne bhavishya k baare me acchi knowledge mil sakti h or wo satark b ho sakte h