हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]
बाटी पाकर महात्मा बड़े खुश हुए और जाते हुए बोले- तुम्हारा भविष्य तुम्हारे कर्म और व्यवहार से फलेगा.
इतनी कथा सुनाकर उस बालक ने कहा- हे राजन! उसी पूर्वजन्म के कर्म के आधार पर हम सब अपना-अपना कर्मफल भोग रहे हैं. धरती पर एक समय में अनेकों फूल खिलते हैं किन्तु सबके फल रूप, गुण, आकार-प्रकार, स्वाद में भिन्न होते हैं. सब कर्मों का खेल है.
इतना कहकर वह बालक मर गया.
राजा अपने महल में पहुंचा और माना कि ज्योतिष शास्त्र, कर्तव्य शास्त्र और व्यवहार शास्त्र है. ज्योतिष शास्त्र पर शंका करना व्यर्थ है.
यह अटल सत्य है कि एक ही मुहूर्त में अनेकों प्राणियों का जन्म होता है किंतु उनकी किस्मत अलग-अलग होती है. इसे ही तो प्रारब्ध कहते हैं. हम वही पाते हैं जो हमने किया होता है. हमारे कर्म हमारे साथ चलते हैं. जो बीज हमने बोया है उसकी फसल काटनी ही होगी.
ज्योतिष आपका भाग्य बदल ही नहीं सकता. फिर क्या करता है ज्योतिष? इसकी क्या उपयोगिता है?
ज्योतिष आपके कर्मों का क्या परिणाम होने वाला है बस इसका संकेत भर देता है. आपको समय रहते आगाह कर सकता है कि अमुक तरह की चिंता आपको घेर सकती है. यह सुखद बात आपके जीवन में हो इसकी संभावना बन सकती है.
यदि आपके पूर्व के कर्मों के अनुसार आपको कोई दंड मिलना तय है तो ज्योतिषशास्त्र उससे थोड़ी राहत कैसे मिले इसकी राह बता सकता है, आपके कर्मों का फल बदल नहीं सकता.
इसे और सरलता से ऐसे समझें.
जैसे यदि आज चोट लगने से किसी की टांग टूटनी हो तो संभव है कि टांग टूटने के स्थान पर सिर्फ मोच आकर रह जाए. चोट तो लगेगी ही बस उसकी तीव्रता आराधना-प्रार्थना से कुछ कम हो जाए.
[irp posts=”5670″ name=”क्या कहता है आपके शरीर का हर तिल.”]
[irp posts=”6005″ name=”अंगों के फड़कने से जाने भविष्य के अच्छे-बुरे के संकेत.”]
यदि ग्रहों के योग ऐसा संकेत कर रहे हों कि आपके किसी निकटजन के साथ आज झगड़े की प्रबल संभावना है. यह झगड़ा ऐसा होगा कि सदा के लिए बैर ही हो जाएगी तो ज्योतिष आपको आगाह कर देगा. आप अपनी वाणी, अपने आवेश पर कंट्रोल रखके उसकी तीव्रता कम कर सकते हैं.
यदि आप ज्योतिषशास्त्र से इतनी ही अपेक्षा रखें तो यकीन मानिए यह सचमुच काम करता है. विद्वान ज्योतिषी इतनी भविष्यवाणी करने में पूर्णतः समर्थ हैं. अयोग्य ज्योतिषी जिन्हें इस शास्त्र का पूरा ज्ञान नहीं है वे आपको भरमाएंगे. विद्वानों को तो खोजना होगा.
आशा है आपको यह कथा पसंद आई होगी. आपको कुछ काम की बात भी समझ आई होगी. ऐसी कथाओं का बहुत सुंदर संसार है प्रभु शरणम् ऐप्प. आप स्वयं जांच लें.
वेद-पुराण-ज्योतिष-रामायण-हिंदू व्रत कैलेंडेर-सभी व्रतों की कथाएं-व्रतों की विधियां-रामशलाका प्रश्नावली-राशिफल-कुंडली-मंत्रों का संसार. क्या नहीं है यहां! एक बार देखिए तो सही…
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें। जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी।
हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page
Atti uttam
Karma n reincarnation at play in life. Totally agree that a good Astrologer can forward you. This may help you to cushion the blow.