भक्ति कथाओं के लिए प्रभु शरणम् फेसबुक पेज लाइक करें-
[sc:fb]
5. किसी भी मास के शुक्लपक्ष के पहले गुरुवार को सात केले, सात गौ ग्राम गुड़ और एक नारियल लेकर नदी या सरोवर पर जाएं। इसके बाद विवाह के इच्छुक जातक को वस्त्रसहित नदी में स्नान कराएं। फिर उसके सिर से पैर तक जटावाला नारियल फिराकर (वारकर) जलाशय में प्रवाहित कर दें। इसके बाद थोड़ा गुड़ व एक केला चंद्रदेव के नाम पर व इतनी ही सामग्री सूर्यदेव के नाम पर नदी के किनारे रखकर उन्हें प्रणाम कर लें। थोड़े गुड़ को प्रसाद रूप में जातक स्वयं खाएं, बचा हुआ प्रसाद गोमाता को खिला दें।
[irp posts=”6776″ name=”संतान सुख प्राप्ति के 11 अचूक उपाय”]
6. कई बार जातक के विवाह में अचानक ऐसी बाधाएं आ जाती हैं जिसके बारे में सोचा भी न हो। उन्हे एक विशेष प्रयोग करना चाहिए। दीपावली को श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में जाकर श्रीहरिविष्णु को कलंगी और भगवती लक्ष्मी को सिंदूर चढ़ाएं। साथ ही बेसन के तीन लड्डू भी अर्पित करें। इससे विवाह में आने वाली बाधाएं नष्ट हो जाती है।
7. गुरुवार को बृहस्पतिदेव को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग की वस्तुएं चढ़ानी चाहिए। पीले रंग की वस्तुएं जैसे हल्दी, पीला फल, पीले रंग का वस्त्र, पीले फूल, केला, चने की दाल आदि इसी तरह की वस्तुएं गुरु ग्रह को चढ़ानी चाहिए। साथ ही शीघ्र विवाह की इच्छा रखने वाले युवाओं को गुरुवार के दिन व्रत रखना चाहिए।
[irp posts=”4386″ name=”समस्या निदान करने वाला अचूक मंत्र”]
सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् को एक बार देखें जरूर.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.