प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें.
जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी। इस लाइऩ के नीचे फेसबुकपेज का लिंक है. इसे लाइक कर लें ताकि आपको पोस्ट मिलती रहे.
[sc:fb]
ठाकुरजी का एक भक्त अपने नियम-विधान को लेकर पक्का था. नियमित ठाकुरजी के मंदिर जाकर दर्शन करता. चाहे कुछ भी हो जाए तीनो संध्या नियम से पूजा-पाठ करता.
इसी दिनचर्या में उसके 20 साल पूरे हुए. नगर के सभी छोटे-बडे व्यक्ति को ठाकुरजी के प्रति उसकी अगाध भक्ति के बारे में पता था. इस कारण उसका सभी बड़ा सम्मान करते.
ठाकुरजी का वह भक्त पूजा पाठ के बाद मंदिर में एक ही स्थान पर बैठा करता. लोग उसका सम्मान करते और उसके बैठने की जगह पर कोई और नहीं बैठता था. उस जगह को खाली रखकर भक्त को सम्मान देते थे.
जिस दीवार के सहारे वह मंदिर में बैठता था उस दीवार में गड्ढ़ा पड गया था. अब तो उस स्थान को देखकर लोगों में उसकी भक्ति के प्रति श्रद्धा सम्मान आता और भक्त के लिए सहानुभूति.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Jai Shri Ram
Jai Shri Krishna
आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA