भक्तिमय/प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् फेसबुक पेज लाइक करें-
[sc:fb]
तोहफे में न दें घड़ीः
लोग उपहारस्वरूप घड़ियां सबसे अधिक देते हैं जो कि शुभ नहीं हैं। कभी किसी को घड़ी तोहफे में नहीं देनी चाहिए। घड़ी की सुइयां हमें समय में बांधती हैं। यदि यही समय हम किसी को तोहफे में दे रहे हैं। इससे आप दोनों की कालगणना आपस में जुड़ जाती है। फिर उस व्यक्ति के साथ होने वाले हर अच्छे बुरे दौर का असर आपके ऊपर भी पड़ सकता है। कई बार तो इसका लाभ हो सकता है लेकिन इसके नुकसान की संभावना ज्यादा है।
कबी बंद न रहें आपकी घड़ीः
घड़ी को कभी भी बंद नहीं रखना चाहिए। अगर घड़ी खराब होकर बंद हो गई हो तो उतारकर घर से हटा दें, वर्ना आपकी समय दशा भी रुकने लगेगी। वास्तुशास्त्र के अनुसार बंद पड़ी घडिय़ों को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का स्तर गिर जाता है। बंद घड़ी नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करती हैं। इसलिए आपको जल्द ही ऐसी घड़ियों में नई बैटरी लगाकर इन्हें चालू करना चाहिए या फिर जल्द से जल्द इन्हें दीवार से उतार देना चाहिए।
केवल दीवार पर लगी घड़ियां ही नहीं, बल्कि अन्य घड़ियां जैसे कि कलाई घड़ी भी यदि उपयोग नहीं हो रही, बेकार बंद पड़ी हैं तो उन्हें ठीक कराकर उपयोग में लाएं। वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसा सामान जो काफी लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, तो वह भी नकारात्मक ऊर्जा को निमंत्रण देने का बड़ा कारण बनता है।
भूल कर भी लेट न रखें घड़ीः
बहुत से लोगों की आदत होती है घड़ी का समय सही न रखने की। यह गलत आदत है। घड़ी का समय बिल्कुल सही रखना चाहिए या फिर दो-तीन मिनट आगे कर देना चाहिए। लेकिन समय को पीछे भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इससे जीवन में बाधाएं आती है। व्यक्ति जितनी मेहनत करता है, उसका पूरा परिणाम नहीं प्राप्त होता है। जिससे वह पीछे रह जाता है ।
[irp posts=”6776″ name=”संतान सुख प्राप्ति के 11 अचूक उपाय”]
घड़ी पर धूल न जमने देंः
घड़ी की साफ सफाई बेहद सावधानी से करें। इसपर गलती से भी धूल ना जमे। अक्सर दीवार पर लगी घड़ियों पर एक-दो दिन बाद धूल जम ही जाती है। इन्हें निरंतर साफ करते रहें। घड़ी पर धूल जमने का अर्थ है आपने अपने कालचक्र पर धूल यानी बाधाओं को जमने का मौका दे दिया है। इससे आपका भाग्य बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।
सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् को एक बार देखें जरूर.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.