[sc:fb]
प्रशासनिक क्षेत्रः
-प्रशासनिक सेवाओं का कारक सूर्य और बुध होता है. जो आईएएस एवं दूसरे प्रशासनिक सेवाओं में करियर बनाना चाहते हैं उन्हें सूर्य को जल देना चाहिए.
-एक माला(108 बार) सूर्य मंत्र- “ऊं घृणि सूर्याय नमः” का जाप प्रतिदिन करें. इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा दो मिनट लगेंगे.
-बुधवार को गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं और गणपत्यअथर्वशीर्षम् का पाठ करें. यह मंत्र प्रभु शरणम् ऐप्प में मिल जाएगा.
-परीक्षा के फॉर्म बुधवार को भरें.
[irp posts=”6577″ name=” जो विवाह में करते हैं ये भूल उनका विवाहित जीवन रहता है बाधित?”]
नेवी/नौसेना
जल का कारक चंद्रमा है. इसलिए अगर आपको नेवी या नौसेना में करियर बनाना हो तो आवेदन पत्र सोमवार को ही भरें.
-एक माला “ऊं सोम सोमाय नमः” का रोज जप करें.
-सोमवार को शिवजी को कच्चा दूध चढ़ाएं.
-चाहें तो ज्योतिषीय परामर्श से मोती धारण कर सकते हैं.
अगले पेज पर जानें टीचिंग में करियर और न्यायिक सेवा में सफलता के उपाय
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.