हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
सिर पर चोटी के स्थान के बाल उड़ जाएंगे, सोने का हार पहनने की जिद होगी. सोना चोरी हो सकता है, बिना कारण शिक्षा रुक जाएगी, व्यक्ति के संबंध में व्यर्थ की अफवाहें उड़ने लगेगीं, आँखों में तकलीफ, अनावश्यक दुश्मन पैदा होना और साँप के आने लगेगे.
बृहस्पति के साथ एक अच्छी बात यह है कि उन्हें आसानी से शांत किया जा सकता है. उपाय क्या हैः
जिन पर बृहस्पति हावी हैं उनके खाने-पीने की आदत पर पाबंदी लगा पाना तो थोड़ा कठिन है, इसलिए बेहतर है कि दुष्प्रभाव कम करने वाले उपाय बताए जाएं.
आप गुरुवार को पीला भोजन अवश्य करें. जैसे केला, गुड़ आदि. गुरुवार को मांसाहार करने से बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है और अगर आप अपेंडिक्स, हार्निया, मोटापा, पीलिया या गैस से पीड़ित हैं, फिर भी गुरुवार को मांसाहार कर रहे हैं. तो आप अपनी समस्याएं कई गुना बढ़ा रहे हैं.
आप गुरुवार को अपने खाने के डब्बे में चीनी, केला, केसर वाली या पीली मिठाइयां रखें और दूसरों को खिलाएं.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Innovative & Informative…
very good