[sc:fb]
परछाई का दिखना:
आपको घर में कभी अजीब सी परछायीं दिखाई दे, तो पहले इसकी जांच कर लें कि ये कैसे बन रही है. यदि किसी वस्तु की वजह से बन रही स्थायी परछाईं हो तो कोई बात नहीं. परंतु यदि परछाई में हलचल होती हो तो सावधान रहने की जरूरत है.
कई बार झंडा या पेड़ आदि भी होते हैं जिनकी परछाई का हिलना स्वाभाविक है. यदि ऐसी हिलने-डुलने वाली वस्तु के न होने पर भी परछाई हिलती है तो आप तत्काल सावधान हो जाएं. यह किसी प्रेतात्मा की उपस्थिति का सबसे प्रबल संकेत है.
[irp posts=”6614″ name=”तंत्र मंत्र जादू टोना से बचाएंगे ये उपाय”]
दीवारों पर खुरचन या धब्बे:
आपने दीवार साफ की थी. बच्चों ने या किसी और ने उसे खुरचा न हो. फिर भी घर की दीवार पर खुरचने के निशान या धब्बे दिखाई दें तो ये अशीरीरी आत्मा यानी भूत-प्रेत की उपस्थिति के संकेत हैं. कुछ दिनों तक इसकी निगरानी करनी चाहिए. यदि बार-बार ऐसा हो रहा है तो आपको उपाय करने होंगे.
सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् को एक बार देखें जरूर.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
यदि घर में रखीं चीजें अपने स्थान पर न मिलें:
यदि आप नियम के पक्के हैं. जो सामान जहां से उठाते हैं वहीं पर रखते हैं. ऐसे पक्के हैं कि आप अंधेरे में ही सामान खोज ले. यदि वे चीजें अपने स्थान पर न होकर इधर-उधर होने लगें तो यह अच्छा नहीं. यदि ऐसा बार-बार होन लगे तो सावधानी से निगरानी करिए हो सकता है आपने भूल की हो. जब आश्वस्त हो जाएं कि आपने भूल नहीं की फिर भी सामान इधर से उधर है. तो ये भूत प्रेत आने के लक्षण हो सकते हैं.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.