हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

27 तारीख को जन्मे लोगों का हालः
इस अंक के लोग अति परिश्रमी और साहसी होते हैं. ये लोग किसी भी कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करते हैं और इसी वजह से इन्हें ऑफिस में प्राथमिकता दी जाती है. हालांकि इनके जीवन में छोटी-छोटी परेशानियों भी लगातार आती रहती हैं फिर भी अंतत: इन्हें सफलता मिलती है.

इस अंक का स्वामी मंगल है जिसके कारण ये जल्दी क्रोधित होने वाले होते हैं. कभी-कभी जल्दबाजी में निर्णय भी ले लेते हैं. परिश्रम से पीछे नहीं हटते. अपने उत्साह और साहस के बल पर बड़ी-बड़ी परेशानियों को आसानी से दूर कर लेते हैं.

3, 6, 9, 12, 15, 18, 21, 24, 27 और 30 तारीखें विशेष शुभ हैं. सफलता के लिए इन लोगों को अपने क्रोध पर काबू रखना चाहिए. मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार शुभ दिन हैं.

करीब पांच लाख लोग रोज सुबह प्रभु शरणम् की सहायता से अपनी दैनिक पूजा करते हैं. ऐसा कई साल से लगातार हो रहा है. आप भी देखें.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

28 तारीख को जन्मे लोगों का हालः
जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 28 तारीख को हुआ है वे लोग सूर्य से सीधे प्रभावित होते हैं. इन लोगों पर सूर्य देव की विशेष कृपा रहती है, क्योंकि इस अंक का स्वामी ग्रह सूर्य ही है. ये जोशीले होते हैं. सामाजिक रूप से सक्रिय होंगे और प्रतिष्ठित भी होंगे. सामान्यत: ये अतिमहत्वाकांक्षी होते हैं इस कारण इन्हें परेशानी भी झेलनी पड़ती है लेकिन अंततः जो चाहिए वह पा ही लेते हैं.

इनका काम करने का तरीका ऐसा होता है किसी को भी अपने ऊपर आश्रित बना लेंगे. नेतृत्व करने की प्रवृति और क्षमता दोनों ही इनमें होती है. रविवार और सोमवार विशेष लाभ के दिन हैं. पीला, सुनहरा, भूरा शुभ रंग है.

[irp posts=”5670″ name=”क्या कहता है आपके शरीर का हर तिल.”]

अंक ज्योतिष से 29 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का हालः
इस अंक का स्वामी चंद्रमा है. ये लोग अपनी कल्पना शक्ति के बल पर किसी भी कार्य को नए ढंग से करने में सफल रहते हैं. अपनी इसी योग्यता के कारण इन्हें हर जगह विशेष सम्मान मिलता है. नए-नए प्रयोग के लिए हमेशा उत्साही रहते हैं. शरीर से भले ही कमजोर दिख सकते हैं पर मानसिक रूप से बड़े ही मजबूत होते हैं.

किसी को सहारा देना इन्हें आता है. चंचल स्वभाव के और मित्रवत दृष्टिकोण वाले होते हैं. चंद्र के प्रभाव से इनके कई प्रेम-प्रसंगों में होने की संभावना रहती है. रविवार, सोमवार और शुक्रवार शुभ दिन हैं. इन्हें हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए. गहरे रंग, लाल-काले रंग से बचना चाहिए.

 

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here